वेतन विसंगतियों को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदेशभर के पटवारियों ने अपनी मांगों को लेकर मोर्चा खोल रखा है, आज बुधवार हड़ताल का 10 वा दिन है और इंदौर में पटवारी संघ ने इंदौर के लालबाग से कलेक्टर चौराहे तक तिरंगा यात्रा निकालते हुए अपना विरोध कर रहे है।
पटवारियों ने निकाली तिरंगा यात्रा
28 अगस्त से प्रदेश भर के पटवारी वेतन विसंगतियों की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और हड़ताल पर हैं, हड़ताल के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे पटवारियों ने इंदौर के लालबाग से तिरंगा यात्रा निकाली जिसका समापन इंदौर के कलेक्टर चौराहे पर हुआ, तिरंगा यात्रा में गांधी जी की वेशभूषा में शामिल हुए पटवारी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इस बात की मांग की कि हमारा भी परिवार है हमारी भी जरूरत है मेहरबानी करके इसको पूरा करें। आंदोलनरत पटवारियों ने कहा कि 25 साल पुरानी मांगे ही सरकार पूरी नहीं कर रही है। हर बार सिर्फ आश्वासन दिया जाता है। इस बार हम हमारी मांगे सरकार को मानना पड़ेगी।
सरकारी ग्रुपों से लेफ्ट हो चुके है
पटवारी अपनी मांगों को लेकर हर तरफ से दबाव बना रहे है। वे सरकारी ग्रुपों से लेफ्ट हो चुके है। सरकारी कामकाजों को नहीं कर रहे है। बैठकों में भी शामिल नहीं हो रहे है। सप्ताह भर से हड़ताल पर जाने की वजह से नामान्तरण, जाति प्रमाण पत्र बनाने जैसे काम प्रभावित हो रहे है। इंदौर कार्यालय में पटवारियों के हड़ताल पर जाने के कारण सैकड़ों फाइलें लंबित है। पटवारियों ने बोला की अगर, हमें ग्रेड पे और प्रमोशन का लाभ नहीं दिया जाता है। पहले हम सरकार से मिले थे तो पटवारी पंचायत बुलाने का ऐलान किया, लेकिन आज तक पंचायत नहीं बुलाई गई। सरकार हमारी मांग पूरी करने से क्यों पीछे हट रही है। पटवारियों के प्रमोशन भी सरकर ने रोक रखे है। सरकार ने यदि हमारी मांग पूरी नहीं की तो उग्र आंदोलन होगा।