मध्य प्रदेश में आए दिन सड़क हादसों के कारण लगातार लोगों की मौतें हो रही हैं। जिसको लेकर खंडवा जिले के मांधाता से बीजेपी विधायक नारायण पटेल ने एक अजीबोगरीब बात कही हैं, पटेल का कहना हैं कि प्रदेश में अच्छी सड़कों के कारण इतनी सड़क दूरघटनाएं हो रही हैं।
दरअसल, खंडवा में 1 जनवरी से अब तक 4 बड़ी बस दुर्घटना घट चुकी हैं। यही नहीं वहां पिछले एक सप्ताह से लगातार एक्सीडेंट की घटनाएं सामने आ रही हैं। इन हादसों को लेकर खंडवा जिले के मांधाता से बीजेपी विधायक पटेल ने कहा की “आजकल प्रदेश में सड़के काफी अच्छी हैं, खासकर मेरे विधानसभा क्षेत्र की, इसलिए सड़क दुर्घटनाए घट रही हैं, अच्छी सड़कों के कारण लोग तेज गति से वाहन चलते हैं, जिसके कारण वाहन अनियंत्रित कभी भी हो सकता हैं, इसका अनुभव मैने भी किया है, इसलिए इस प्रकार की स्थिति बनती हैं”। यही नहीं उन्होंने आगे कहा कि “कुछ ड्राइवर नशे की हालत में वाहन चलाते हैं, इसलिए भी इस प्रकार के सड़क हादसे बड़ते जा रहे हैं”।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अमेरिका गए थे। जहां जाकर उन्होंने मध्य प्रदेश की सड़कों को अमेरिका की सड़कों से भी ज्यादा अच्छी सड़क बताई थी, लेकिन अब प्रदेश की भाजपा सरकार में भाजपा के ही एक विधायक ने अच्छी सड़कों को दुर्घटना का कारण बता दिया हैं, जिसपर कई सवाल उठ रहे हैं।