विदेश में रहते हुए न केवल पंजाब बल्कि पूरे देश की आबोहवा खराब करने वाले खालिस्तानी आतंकवादियों के खिलाफ एनआईए ने आप सख्त रवैया अपनाना शुरू कर दिया है । इसके अंतर्गत खालिस्तानी आतंकवादी और सिख्स फॉर जस्टिस (एसएफजे) के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू पर बड़ी कार्यवाही की गई है।
संपत्तियों की गई जब्त
कनाडा में रहते हुए भारत में वीडियो के माध्यम से नफरत फैलाने वाले खालिस्तानी आतंकवादी पन्नू के खिलाफ़ कड़ा एक्शन लेते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी(NIA) ने उसकी दो संपत्तियों को जब्त कर लिया है । पन्नू की अमृतसर जिले के बाहरी इलाके में स्थित पैतृक गांव खानकोट में 46 कनाल कृषि संपत्ति और चंडीगढ़ के सेक्टर 15 इलाके में आवासीय संपत्ति को जब्त कर लिया गया है ।
अब सरकार की हुई संपत्ति
साल 2020 में कोर्ट ने पन्नू को भगोड़ा घोषित कर इन संपत्तियों को कुर्क किया था। कोर्ट ने पन्नू की इन संपत्तियों की खरीद-बिक्री पर रोक लगा दी थी।अब मोहाली स्थित NIA कोर्ट के आदेश अनुसार कार्यवाही करते हुए NIA ने पन्नू की संपत्ति जब्त कर उसके घर के बाहर जब्ती का नोटिस बोर्ड लगाया है। इस कार्यवाही के साथ ही पन्नू का इन दोनों संपत्तियों पर से हक खत्म हो गया है और उसकी यह संपत्ति अब सरकार की हो गई है।