कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे लोक प्रिय टीवी शो तारक मेहता का उलट चश्मा अपनी दमदार कहानियों और ऐक्टरस के अभिनय के कारण TRP के मामले मे टॉप लिस्ट मे बरकरार रहता है,लेकिन बीते कुछ समय मे कई कलाकार इस शो को अलविदा कह चुके है और अक्सर इस शो के मेकर्स और कलाकारों के बीच तनाव की खबरें सामने आ रही हैं । शो को छोड़ने वाले कई एक्टर्स ने मेकर्स पर संगीन आरोप लगाए हैं। इसी कड़ी मे शो मे तारक मेहता का किरदार निभा चुके एक्टर शैलेश लोढ़ा भी जुड़ गए है और वह अब लगातार मेकर्स का पर्दाफाश करते जा रहे हैं।
मकर्स द्वारा अपमानित किये जाने पर छोड़ा शो
लगभग 14 वर्षों तक शो का हिस्सा रहने के बाद 2022 में जब अभिनेता शैलेश लोढ़ा ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो छोड़ा तो फेन्स काफी हैरान थे , और उनके शो छोड ने के पीछे की वजह को जानना चाहते थे । हाल ही में खुद शैलेश ने इसकी वजह स्पष्ट की है। उन्होंने बताया कि शो के मेकर असित कुमार मोदी ने उनसे गलत तरीके से बात की थी। इतना ही नहीं, ‘तारक मेहता’ के अलावा किसी अन्य शो में काम करने के लिए भी उन्हें अपमानित किया गया था। उन्हें 2022 में SAB टीवी पर एक सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में एक स्टैंड-अप शो में आमंत्रित किया गया था, हालांकि, प्रसारण से एक दिन पहले, निर्माता ने उन्हें फोन किया और शो में आने के लिए उनसे सवाल किया। अभिनेता ने कथित तौर पर कहा, “उन्होंने जिस भाषा का इस्तेमाल किया वह सभ्य नहीं थी, जिससे मुझे गुस्सा आया। मैंने इसके लिए शूटिंग की और वहां एक कविता भी सुनाई।”उन्होंने आगे कहा, “जिस तरह से उन्होंने मुझसे बात की, मैं उसे बर्दाश्त नहीं कर सका। एक शो केवल एक व्यक्ति नहीं बल्कि कई लोगों के एक साथ आने से बनता है। मैंने 17 फरवरी, 2022 को उन्हें मेल किया कि मैं शो को जारी नहीं रखना चाहूंगा।”
सेट पर सब को नौकर की तरह किया ट्रीट
शैलेश लोढ़ा ने आगे प्रोड्सूर पर यह आरोप भी लगाया कि असित मोदी ने एक बार सेट पर गलत भाषा का भी इस्तेमाल किया था। वो अक्सर सेट पर लोगों को अपने नौकर की तरह ट्रीट करते थे। शैलेश ने असित मोदी और अन्य निर्माताओं पर उनके पेंडिंग ड्यूस का भुगतान नहीं करने का आरोप लगाया था और राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण का दरवाजा भी खटखटाया था।