दुनिया के सबसे मशहूर मूवी सीरीज मे से एक Harry Potter मे Dumbledore के किरदार से मशहूर हुए आइरिश आभिनेता माइकल गैमबॉन का बीते गुरुवार को निधन हो गया। फिल्मी जगत मे, खासकर Harry Potter फैंस के लिए ये बेहद दुखदायी समाचार रहा।
फिल्म के तीसरे भाग से Dumbledore बने माइकल
दरअसल माइकल गैमबॉन Harry Potter सीरीज के तीसरे भाग यानि “Harry Potter and the Prisoner of Azkaban” से Dumbledore का किरदार निभाना शुरू किया था। इसके पहले के दो भागों मे यह किरदार Richard Harris के द्वारा निभाया गया था। पर 2002 मे Hodgkin’s Lymphoma नाम के कैंसर ने जकड़ लिया जिससे उनकी दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु हो गई। उनकी मृत्यु के बाद यह रोल गैमबॉन को मिला।
माइकल गैमबॉन ने नहीं दिया था रोल के लिए ऑडिशन
दरअसल माइकल पहले अभिनेता नहीं थे जिनको यह रोल ऑफर किया गया था। हैरिस की मृत्यु के बाद, फ़िल्म के निर्माता और कास्टिंग डायरेक्टर्स ने कई मशहूरअभिनेताओं को यह रोल ऑफर किया था, जिसमे क्रिस्टोफर ली और इयान मेक्कीलेन जैसे दिग्गज कलाकार शामिल थे। हालांकि अपने किन्ही व्यक्तिगत वजहों से जब उन्होंने इस रोल के लिए मना किया, तब जाकर माइकल के पास इस रोल को करने का ऑफर आया। एक इंटरव्यू मे माइकल ने बताया था कि उन्हे इस रोल के लिए कोई ऑडिशन नहीं देना पडा था। उन्हे बस इसके लिए कॉल आया जैसे कोई जॉब इंटरव्यू हो और इस कॉल पर उनसे पूछा गया कि क्या वो यह रोल निभाना पसंद करेंगे, जिसे उन्होंने झट से हाँ कर दिया। उनका मानना था कि ऐसा इसलिए हुआ क्यूंकि उस समय उनकी उम्र के कलाकारों की शायद कमी पड़ गई हो।
Harris से भिन्न करना चाहता था Dumbledore का किरदार- माइकल
माइकल ने कहा था कि यह किरदार निभाने से पहले उन्होंने Harris का एक भी परफॉरमेंस नहीं देखा। ऐसा उन्होंने इसलिए किया क्यूंकि वे इस Harris के प्रदर्शन को दोहराना नहीं चाहते थे। इसलिए इस सिलसिले मे कई बार उनके निर्देशक से अभिनय से जुड़े मतभेद भी हुए। माइकल का अभिनय वाकई Harris से भिन्न था, इस बात को दर्शकों ने भी भांपा और पहले तो नापसंद भी किया। पर धीरे धीरे उनके इस अंदाज को दर्शकों ने ना सिर्फ समझा, बल्कि सराहा भी।
इतना बड़ा हो जाएगा यह किरदार इसका अंदाज़ा नहीं था
माइकल की सोच तब तक ऐसी थी, जब तक उन्होंने इसके लिए दर्शकों का दीवानापन नहीं देखा था। उन्होंने एक इंटरव्यू मे बताया कि एक बार जनता ने उन्हे पहचान कर उन्हे घेर लिया था। हुजूम के उस प्यार को जब उन्होंने महसूस किया, तब जाकर उन्हे एहसास हुआ कि यह चीज कितनी बड़ी है या कितनी बड़ी बन चुकी है।
Harry Potter की पूरी कास्ट के साथ साथ लेखक जे के रोलिंग ने माइकल को श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “X” पर भावनात्मक पोस्ट शेयर किए। अपने अभिनय से वो हमेशा ही अमर रहेंगे और सभी Harry Potter फैंस के दिलों पर राज करते रहेंगे।