काँग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व वायनाड़ सांसद राहुल गांधी ने शनिवार को विधानसभा चुनाव से पहले अपना पहला मध्य प्रदेश दौरे किया । राहुल जन आक्रोश यात्रा में शामिल हुए और शाजापुर जिले के कालापीपल मे जनसभा को संबोधित किया । राहुल ने मध्य प्रदेश को देश में भ्रष्टाचार का केंद्र बताते हुए भाजपा को घेरा और सरकार पर कई बड़े वार किये ।
इंदौर से कमलनाथ संग पहुंचे कालापीपल
कांग्रेस नेता राहुल गांधी सुबह 9 बजे दिल्ली से इंदौर के लिए रवाना हुए और सुबह 10.30 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे जहा स्थानीय नेताओ ने उनका स्वागत किया, जिसके बाद पीसीसी चीफ कमाल के संग राहुल हेलीकॉप्टर से शाजापुर जिले के कालापीपल पहुंचे। जहा कालापीपल के पोलायकला गांव मे जन आक्रोश यात्रा के रथ पर सवार होकर राहुल ने सभा स्थल पहुँच कर सभा को संबोधित किया ।
राहुल गांधी ने उठाया ओबीसी का मुद्दा
जन आक्रोश यात्रा को संबोधित करते हुए राहुल ने बोले की हमे अगर कोई चोट लगती है तो सबसे पहले हम एक्सरे या एमआरआई करवाते है। इससे ही समस्या पता चलती है। हमारे देश में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), आदिवासी और दलित कितने हैं, इस सवाल का जवाब किसी के पास नहीं है। हमें हिंदुस्तान का एक्सरे करना है। यह पता लगाना है कि देश के बजट पर ओबीसी का कितना कंट्रोल है? उनकी आबादी कितनी है? हिंदुस्तान के सामने सिर्फ एक मुद्दा है- जातिगत जनगणना। कांग्रेस की सरकार बनी तो पहला काम यही होगा। हम देश को बताएंगे कि हमारे यहां कितने ओबीसी हैं। साथ ही राहुल ने पीएम मोदी को महिला आरक्षण बिल में ओबीसी आरक्षण न देने पर भी घेरा। पीएम से सवाल करते हुए उन्होंने कहा- आप खुद को ओबीसी नेता कहते हैं। आप ओबीसी के लिए काम करते हैं। तो आपने महिला आरक्षण में ओबीसी आरक्षण क्यों नहीं किया? इसका उनके पास कोई जवाब नहीं है। आंकड़ों ने मुझे हैरान कर दिया। नरेंद्र मोदी कहते हैं कि बीजेपी में ओबीसी के विधायक और सांसद है। कांग्रेस की चार सरकारें हैं और इनमें से तीन मुख्यमंत्री ओबीसी है।
90 अधिकारी चलाते हैं देश
राहुल गांधी ने कहा – भारत को 90 अधिकारी चलाते हैं। भारत सरकार के कैबिनेट सचिव और सचिव सरकार चलाते हैं। .यह लोग कानून बनाते हैं। कितना पैसा कहां जाना है, यह तय करते हैं। बीजेपी की दस साल से सरकार है। दो-तीन साल पहले इन 90 में से शून्य अफसर ओबीसी के थे। आज तीन अफसर हैं। 43 लाख करोड़ रुपये के बजट में इन अफसरों का कंट्रोल सिर्फ पांच प्रतिशत है। वाकई में मोदी ओबीसी के लिए काम करते हैं तो 90 अफसरों में उनकी संख्या तीन क्यों है?
मध्य प्रदेश है भ्रष्टाचार का एपिसेंटर
राहुल बोले की बीजेपी वाले जहां भी जाते हैं, नफरत फैलाते हैं। अब हालात यह हैं कि मध्य प्रदेश के किसान और युवा उनसे नफरत करने लगे हैं। उन्होंने लोगों के साथ जो किया, वो उन्हें वापस मिल रहा है। भारत जोड़ों यात्रा के दौरान हम मध्य प्रदेश में 370 किमी पैदल चले, प्रदेशवासियों से मिले उन्होंने मुझे कुछ बातें बताईं। मध्य प्रदेश भ्रष्टाचार का केंद्र है,एपी सेंटर है और जितना भ्रष्टाचार बीजेपी के लोगों ने एमपी में किया है उतना पूरे देश में नहीं किया है। महाकाल कोरिडोर मे बीजेपी ने पैसा चोरी किया ,मिड डे मील के फंड्स, स्कूल यूनिफॉर्म के फंड्स चोरी किए। व्यापमं स्कैम को आप सभी जानते हो।
विचारधारा की लड़ाई
अपने भाषण मे राहुल गांधी ने कहा की यहा विचारधारा की लड़ाई है। एक ओर कांग्रेस पार्टी दूसरी ओर बीजेपी और आरएसएस। एक तरफ गांधी जी दूसरी तरफ गोडसे। एक तरफ नफरत और हिंसा,अहंकार तो दूसरी तरफ मोहब्बत, आदर, भाईचारा। आगे मीडिया पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा की मीडिया का रीमोट अदानी के हाथ मे है।