देश की राजधानी दिल्ली में हुई 25 करोड़ की हाईप्रोफाइल चोरी को अंजाम देने वाले शातिर चोर लोकेश श्रीवास उर्फ गोलू को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली और छत्तीसगढ़ पुलिस ने मिलकर मुजरिम का पर्दाफाश किया। दरअसल मामला दिल्ली के जंगपुरा इलाके का है। जहां 75 साल पुराने उमराव सिंह ज्वेलर्स की दुकान से 25 करोड़ रुपये से अधिक की चोरी की सनसनीखेज खबर सामने आई थी।
कैसे दिया चोरी को अंजाम
आरोपी लोकेश श्रीवास छत्तीसगढ़ का रहने वाला है और चोरी को अंजाम देने के लिए अकेला दिल्ली आया था। उसने ज्वेलरी शोरूम की रेकी कर पता लगाया की उमराव ज्वेलरी शोरूम सोमवार को बंद रहता है। जिसके बाद उसने चोरी की पूरी साजिश रची। लोकेश रविवार 24 सितंबर की रात करीब 11 बजे बगल की इमारत से दुकान में घुस गया। अंदर घुसते संग उसने सबसे पहले सीसीटीवी तोड़ दिए। सबसे पहले उसने डमी में पहनाए ज्वेलरी को चुराया। जिसके बाद वह स्ट्रॉन्गरूम में चला गया और उसने दीवार में छेद करके स्ट्रॉन्गरूम से सारे गहने भी ले लिए। वह दुकान मे जिस तरह गया था उसी तरह बाहर आ गया। लोकेश लगभग 20 घंटे अकेले दुकान के अंदर रहा और सोमवार शाम लगभग 7 बजे बाहर निकला। इस दौरान उसने उसे शोरूम में रखे फ्रीज से एक कोल्डड्रिंक पी थी।
चोरी के बाद छत्तीसगढ़ भाग गया था चोर
उमराव ज्वेलरी शोरूम मे अपने हाथ साफ करने के बाद लोकेश श्रीवास छत्तीसगढ़ भाग गया था। चोरी की खबर लगने पर जब दुकान मालिक ने मंगलवार को दुकान खोली तब तक श्रीवास छत्तीसगढ़ जा चुका था। पुलिस के मुताबिक लोकेश ने दुकान से निकाल कर दिल्ली के कश्मीरी गेट स्थित अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (आईएसबीटी) की ओर चला गया था और उसने रास्ते से अपना सामान रखने के लिए एक एक्स्ट्रा बैग भी खरीदा था।
अन्य अपराधी ने पकड़वाया
छत्तीसगढ़ पुलिस की एक अन्य डकैती के मामले में जांच चल रही थी, जिसमे पुलिस ने एक आरोपी शिवा को पकड़ा था। जिसने पुलिस को बताया कि एक आदमी “बड़ा काम” करके दिल्ली से लौटा है । जिसके बाद दिल्ली पुलिस और छत्तीसगढ़ की पुलिस ने मिलकर लोकेश को अपनी गिरफ्त मे लिया।
और भी वारदातो को अंजाम दे चुका है लोकेश
पुलिस को पहले शक था कि यह चोरी किसी शातिर गिरोह ने की है। लेकिन जब पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला की चोरी किसी गिरोह ने नहीं बल्कि सिर्फ एक व्यक्ति ने की थी। लेकिन इस डकैती को अंजाम देने वाले लोकेश श्रीवास के लिए यह कोई नई बात नहीं है, लोकेश पर डकैती के सात मामले पहले से ही दर्ज हैं। लोकेश तेलंगाना मे भी 40 किलो सोने की चोरी को अंजाम दे चुका है। उससे महंगी कारों का शौक है और उसके पास से थार कार भी बरामद की गई है।
चोरी से पहले नहीं खाता है खाना
लोकेश काफी प्लानिंग करके के कई घंटों तक डकैती की वारदात को अंजाम देता है। वह इस बात का ध्यान रखता है की घटनास्थल पर किसी तरह का कोई सबूत छोड़कर ना जाए। लोकेश चोरी से पहले अपने आप को घंटों तक भूखा रखता है, ताकि उसको चोरी के दौरान बाथरूम ना जाना पड़े।