लंबे समय से Ukraine और Russia के बीच चल रहा युद्ध थमा ही नहीं कि अब दूसरी और Israel और hamas में भी युद्ध जैसे हालात पैदा हो गए हैं। Israel और hamas दोनों देश एक बार फिर से भिड़ गए हैं। आपको बता दे की फिलीस्तीनी चरमपंथी ग्रुप hamas ने israel पर आज सुबह करीब साढ़े छ बजे मिसाइल से हमला किया है। घबराने की बात यह है हमास ने एक या दो मिसाइलों से हमला नहीं,बल्कि Israel पर पूरे 5000 रॉकेट से किया है। हालांकि यह हमास की और से पहला हमला नहीं है। इससे पहले भी hamas ने Israel पर अचानक किया था। हमास ने सिर्फ हवाई हमला ही नहीं किया है, बल्कि जमीनी घुसपैठ भी की है। गाजा पट्टी से मिले इजराइली गांवों और कस्बों में चरमपंथियों ने घुसकर गोलीबारी की जिसमें कई israel नागरिकों और सैनिकों की मौत हो गई।
22 लोगों की मौत व 500से अधिक लोग घायल
Israel में hamas के rocket हमलों में 22 लोगों की मौत और 500 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है। रिपोर्ट में कहा गया कि israelके अलग-अलग शहरों में हुए रॉकेट हमलों में बड़ी संख्या में वाह रह रहे लोगों आगे परेशानी होने की आशंका है। पूरे 5000 रॉकेट से लगातार 20 मिनट तक israel पे हमास की और से हमला किया गया। हमले के बाद मरने वाले और घायलों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने किया twit
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक video twit के जरीए कहा कि उनका देश युद्ध में है और इसके लिए hamas को बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। उन्होंने एक video messageमें कहा कि israel के नागरिकों, हम युद्ध में हैं। यह कोई ऑपरेशन नहीं है, कोई तनाव नहीं है – यह युद्ध है। और हम जीतेंगे।और hamas को इसकी बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी।
Israel पर हो रहे हमले की वजह
Israel पर हो रहे इस हमले की वजह अल-अक्सा मस्जिद है। हमास के मिलिट्री कमांडर मोहम्मद दीफ ने ‘ऑपरेशन अल-अक्सा स्टोर्म’ का ऐलान किया है । ये एक नया ऑपरेशन है, जिसका मकसद अल-अक्सा क्षेत्र को आजाद कराना है। अल-अक्सा मस्जिद यरुशलम शहर में है। हाल के दिनों में यहां यहूदी लोग अपने पवित्र त्योहार को मनाने के लिए पहुंचे हैं।मोहम्मद दीफ ने कहा है कि इजराइल के खिलाफ ये हमास के हमले का पहला कदम है। उनका कहना है कि यह दुश्मन को चेतावनी है कि वह अल-अक्सा मस्जिद के खिलाफ आक्रामकता नहीं दिखाए। हमास ने वेस्ट बैंक में रहने वाले फिलीस्तीनी लोगों से कहा है कि वे बिना किसी डर के इजराइल पर हमला करें।
लोगों से घर में रहने की की अपील
रॉकेट हमले के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने बताया कि पीएम और रक्षा मंत्री तेल अवीव में उच्चस्तरीय मीटिंग कर रहे हैं। साथ ही देश के सभी नागरिकों को अलर्ट कर दिया गया है। और सभी को लोगों से घर के अंदर रहने की अपील की है। ताकि लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो। और हो रहे हमास द्वारा हमले से बच सके।