हरियाणा में भ्रष्टाचार और रिश्वत लेने के आरोप में एक और IAS अफसर की गिरफ्तारी हुई है। हरियाणा के Anti Corruption Bureau ने हरियाणा के Warehousing Corporation के AMD,IAS अधिकारी जयवीर आर्य के साथ तीन और आरोपियों को पोस्टिंग दिलाने के नाम पर तीन लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया। जबकि 2 अधिकारी मौके से फरार है। देर रात पंचकूला स्थित ACB थाने में आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार और रिश्वत लेने के तहत केस दर्ज कर रात में तीनों आरोपियों का मेडिकल कराया गया। जहां इन तीनों आरोपियों को आज यानि गुरुवार को अदालत में पेश किया गया।
इससे पहले मंगलवार को IAS विजय दहिया भी हुए गिरफ्तार
इससे पहले मंगलवार को ही IAS विजय दहिया को भी Anti Corruption Bureau ने गिरफ्तार किया था। इन पर भी आरोप है कि हरियाणा कौशल निगम में 50 लाख रुपये के बिल पास करवाने के लिए लोग से पैसे लेते थे। इससे छह महीने पहले एक महिला की गिरफ्तारी के बाद विजय दहिया और अब IAS अधिकारी जयवीर आर्य को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि रिश्वत में महिला ने पांच लाख रुपये लिए थे,और लोगों को भरोसा दिलाया था कि उनके बिल पास हो जाएंगे।
महिला DM के पति ने ACB को दी शिकायत
अधिकारी के द्वारा महिला DM को दूर के जिले में ट्रांसफर करने की बात कही गई। महिला DM से कहा गया कि, अगर पास के जिले में transfer चाहिए तो 5 लाख रुपए दो। हालांकि, बाद में अधिकारी ने 5 लाख की जगह 3 लाख ही देने की बात कही। इस बीच महिला DM ने अपने पति को पूरी बात बताई। जिसके बाद पति ने Anti Corruption Bureau की करनाल टीम से बात की और रिश्वत मांगे जाने के बारे में शिकायत दर्ज कराई।
5 लाख रुपए मांगी रिश्वत
AMD,IAS अधिकारी जयवीर आर्य और संदीप के बीच हुई बातचीत के आधार पर ही ब्यूरो की टीम ने रुपए लेते हुए जयवीर आर्य को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। बताया गया कि इस मामले में 5 लाख रुपए रिश्वत की डिमांड की गई थी,लेकिन 3 लाख रुपए की रकम के साथ आरोपी IAS अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है। इस पूरे मामले में देर रात तक में जांच पड़ताल और कार्यवाही जारी थी। पूरी कार्रवाई खत्म होने के बाद अधिकारी की गिरफ़्तारी हुई।
IAS अधिकारी समेत 3 गिरफ्तार
इस रिश्वत केस में IAS जयवीर आर्य के अलावा तीन लोग मुनीष शर्मा और Confed के General Manager और राजेश बंसल के खिलाफ Anti Corruption Bureau ने transfer के लिए रिश्वत लिए जाने का केस दर्ज किया है। Anti Corruption Bureau ने तीनों के खिलाफ 7, 7A PC Act और 120B, 384 Indian Penal Code धाराओ में केस दर्ज किया गया है।