Best MBA Colleges in India: MBA को एक अच्छे career के रूप में देखा जाता है। MBA करने के किए हर छात्र का सपना होता है की उन्हे IIM में Admission मिल जाए ताकि उनको एक अच्छा Placement मिल सके। लेकिन इसके लिए students को एक, CAT का exam cros करना पड़ता है। CAT के स्कोर के आधार पर ही IIM में Admission मिल पाता है। लेकिन छात्र के CAT exam में कम स्कोर आने पर भारत के और भी कई best Management Institute से MBA की degree ले सकते हैं। वहां की प्लेसमेंट रिपोर्ट भी शानदार है।
Best Management Institutes
IIM से MBA करने पर लाखों की salary वाली job आसानी से मिल जाती है। कुछ छात्रों को तो विदेशी कंपनियों में भी Placement मिल जाता है। छात्रों को लागता है की सिर्फ IIM से ही आच्छा Placement मिलेगा, लेकिन यह गलत है अब भारत में कई ऐसे Management Institute भी हैं, जहां से छात्र को इन collages में पढ़ाई करने के लिए CAT के exam देना जरूरी नहीं है। और इनकी गिनती देश के best Management Institute में की जाती है। यह Management Institute IIM की टक्कर वाली कंपनियों में लाखों के package वाली नौकरी भी दिलवाते हैं।
Tata Institute of Management
मुंबई के Tata Institute of Management से भी MBA करना एक अच्छा option है। यह Institute Mumbai में है। यहां TISSNET स्कोर के आधार पर ही छात्रों को Admission मिल सकता है। यह Admissionके लिए exams को खुद Institute आयोजित करता है। आपको बता दे की अभी तक यहां से पास आउट हुए छात्रों को 30 लाख रुपये तक का package दिया जा चुका है।
Delhi Technical University
इस university से MBA करने के लिए graduatio में 60% marks होने चाहिए। यहां MAT, CAT score valid है। इस university से passed out हुए छात्रों को सालाना 9.02 लाख रुपये तक salary मिलती है। यहां के छात्रों को Google, Uber, Amazon, Facebook, Bloomberg जैसी शानदार कंपनियों में Placement मिल चुका है।
PUMBA, Department of Management Sciences
यदि PUMBA, Department of Management Sciences से MBA करना चाहते है तो किसी भी stream से graduation में 50% marks होने चाहिए। बैकवर्ड कक्षाएं और दिव्यांग छात्रों के लिए 45% marks होना जरूरी है। वही महाराष्ट्र के छात्रों को MH-CET परीक्षा देनी होगी। वहीं, बाहर के students को CMAT/CAT/MH-CET exam के जरिए इस collage में अप्लाई कर सकते हैं।