मध्य प्रदेश : सीधी जिले से विधानसभा चुनाव लड़ रही रीति पाठक अब मुश्किलों में फस गई है। इस विधानसभा चुनाव में बीजेपी की तीसरी लिस्ट में रीति पाठक का नाम था। लेकिन अब सांसद रीति पाठक मुश्किलों से घिरी नजर आ रहीं हैं। रीति पाठक पर आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगा है। विधानसभा प्रत्याशी सांसद रीति पाठक के ठिकानों पर FST कि टीम ने 2561 दीवार घड़ियां और 780 कंबल एक भाजपा नेता के घर से बरामद किया है।
रविवार रात 8 बजे से शुरू हुई यह कारवाई सोमवार शाम 5बजे तक यानि 21 घंटों तक चली है। रविवार रात कांग्रेस ने शिकायत कि थी कि सांसद रीति पाठक मतदाताओ के बीच बाटने के लिए सामग्री इकठा करवा रही है। कांग्रेस नेताओं की शिकायत पर जमोड़ी के एक निजी पैरामेडिकल कॉलेज में जब छापामार कर कार्यवाही की गई तो उस जगह से बड़ी संख्या में घड़ी और कंबल का भंडार निकल कर सामने आया है। वही दूसरी और उप सरपंच कौशल प्रसाद वर्मा के घर से भी 56 और दूसरे गावं से 5 दीवार घड़ि जब्त कि गई।
कांग्रेस का आरोप है कि, सीधी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रीति पाठक ने गांव झगरहा और गांव जोगीपुर में दीवाल घड़ी का स्टोर बना रखा है। इन घड़ियों को वाहन में भर के गांव सुकवारी, सेमरिया और नौगया में मतदाताओं को बाटी गई है। कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए सबूत के रूप में कुछ फोटो-वीडियो भी शेयर किए हैं। कांग्रेस ने आयोग से रीति पाठक पर सख्त कार्रवाई करने का निवेदन करते हुए कहा है कि जितना भी सामान मिला है उन पूरे सामान को जप्त किया जाए साथ ही गाँव सुकवारी, सेमरिया और नौगया में जांच के लिए टीम भेजी जाए।