Apple ने अपनी सबसे सस्ती पेंसिल भारत में लॉन्च कर दी है, जिसकी कीमत ₹7,900 है। इसके अलावा यह Type-C कनेक्टिविटी के साथ आने वाली पहली Apple pencil भी है। यानी इस pencil को अब Type-C पोर्ट के जरिए कनेक्ट और चार्ज किया जा सकेगा।
पहले के मुकाबले Fast और Tilt Sensitive Company का दावा है कि यह पेंसिल पहले से बेहतर कंपिटेबल और यूज करने में आसान होगा। यह पेंसिल Gen-1 और Gen-2 के मुकाबले फास्ट और टिल्ट सेंसिटिव है। यानी नॉर्मल पेन या पेंसिल की तरह झुकाने के बाद भी स्क्रीन पर बेहतर काम करेगा। बायर्स इसे नवंबर से कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकेंगे।
नई Apple pencil features
नई Apple pencil में USB-C के अलावा कुछ भी नया नहीं है। हालांकि डिजाइन में आपको हल्का फुल्का बदलाव देखने को मिल रहा है। सबसे हाई लाइट फीचर की बात करें तो ये iPadOS के स्क्रिबल, क्विक नोट और फ्रीफॉर्म फीचर्स को स्पोर्ट करती है। iPad Pro M2 के साथ, नई पेंसिल सटीकता से चित्र बनाने के लिए होवर फंक्शन से भी लैस है। वहीं एक बार ipad से जुड़ने के बाद, बैटरी बचाने के लिए ये पेंसिल खुद ही स्लीप मोड में स्विच हो जाती है। USB-C pencil का वजन 20.5 ग्राम है और लंबाई 155 मिमी है।
Apple की USB-C pencil
हालांकि 2nd Gen Apple pencil की तुलना में, इस नई USB-C pencil में बहुत से फीचर्स मिसिंग है। इसमें आपको वायरलेस चार्जिंग, पेयरिंग और टूल बदलने के लिए डबल-टैप फीचर नहीं मिलता, लेकिन नए iPadOS 17 के साथ, सभी पेंसिलें एक बेहतर ऑन-स्क्रीन एक्सपीरियंस देती हैं।