इंदौर जिले के ADM व वर्तमान में आलीराजपुर कलेक्टर डॉ.अभय बेडेकर, नायब तहसीलदार रितेश जोशी, तत्कालीन खजराना थाना प्रभारी दिनेश वर्मा, सहकारिता निरीक्षक प्रवीण जैने, ASI बोकर के खिलाफ भ्रष्टाचार एवं पद का दुरुपयोग का मामला दर्ज किया है। लोकायुक्त एनके गुप्ता के समक्ष शिकायत की थी की अधिकारियों ने बगैर तथ्यों की जांच किए सीधे FIR दर्ज कर ली। लोकायुक्त ने संज्ञान लेने के बाद अफसरों को नोटिस भी भेजा था जिसमे अधिकारियों की सुनवाई के बाद कहा भी गया था कि प्रकरण को वापस लिया जाए। लोकायुक्त ने प्रारम्भिक जांच के बाद अफसरों के खिलाफ पद के दुरुपयोग का केस दर्ज किया है।
त्रिशरा ग्रह निर्माण सहकारी संस्था के सदस्य द्वारा शिकायत की गई थी की सहकारिता एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा गलत तरीके से संस्था विरुद्ध थाना खजराना में धोकाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया गया है। संस्था की ग्राम खजराना में 15 एकड़ आवासीय उपयोग की जमीन को न्याय विभाग कर्मचारी ग्रह निर्माण सहकारी संस्था द्वार पहले ही खरीदा जा चुका था।
2017 मेंही खरीज हो चुका था आवेदन
उक्त जमीन की खरीदी के विरुद्ध इस केस दर्ज करने के संबंधी आवेदन को न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी द्वारा साल 2017 में भी खारिज कर दिया था। वर्ष 1998 में जिस गैर रजिस्टर्ड व बिना स्टाम डीयूटी के इकरारनामा के आधार पर, न्याय विभाग कर्मचारी ग्रह निर्माण संस्था द्वारा जमीन खरीदी का दावा बताया गया,जो इकररनाम वैध नहीं था। इस प्रकार का विवाद सिविल प्रकर्ति का होकर सिविल कोर्ट में चलने योग्य था न की अपराध दर्ज करने योग्य।
DCP के लिए लगी अर्जी
इस मामले में DCP अभिषेक आनंद की भी शिकायत की गई थी। पुलिस द्वारा JMFC सतीश वसूनिया की कोर्ट जे समक्ष अर्जी दायर की गई है। इसमें कहा गया की इस मामले में आनंद की कोई भूमिका नहीं है। न्यायालय द्वारा उस अर्जी पर सुनवाई की जाना बाकी है।