शहर में लगातार तेज रफ्तार वाहनों की वजह से हर दिन घटनाए होती रहती है। ऐसे ही इंदौर में सोमवार को चार अलग –अलग जगहों पर लापरवाही से गाड़ी चलाने की वजह से एक ही दिन में चार Accident हुए है। यह चारों Accident कार से हुई टक्कर की वजह से हुए है। और एक ही दिन में हुई चार अलग- अलग जगहों की सड़क दुर्घटना ने 9 लोगों को घायल कर दिया।
आपको बता दे की पहला हादसा सोमवार को एरोड्रम इलाके में स्कीम -51 आइडियल मल्टी के पीछे शाम 6 बजे के लगभग हुआ। जहां कार MP09CC8773 के चालक ने परसराम राठौर को टक्कर मार दि जिससे वह घायल हो गया। वाह से गुजर रहे लोगों ने बताया की कार चालक ने पीछे से टक्कर मारी जिसकी वजह से परसराम राठौर के सिर पर गंभीर और हाथ-पैर में चोटे आई।
इसी तरह का दूसरा हादसा विजय नगर की है। जहां पुलिस ने बताया की सोमवार को दोपहर 1:30 बजे के करीब विजय नगर चौराह पर एक कार ने ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दि जिसमे बैठे एक ही परिवार के सारे लोग ऑटो से नीचे आ गिरे यह सभी लोग उज्जैन के रहने वाले थे।इस हादसे में विजय चौहान,उनकी पत्नी सपना और जमाई नितिं पवार घायल हुए है। फरियादी ने कार नंबर MP09 डब्ल्यूएल 6543 के चालक पर केस दर्ज करवाया है।
बाइक सवार तीन लोगों को किया घायल
इसी तरह भवरकुआं इलाके में आईटी पार्क चौराहे पर एक बाइक सवार तीन लोगों को कार ने नंबर MP09CC5333 के चालक ने टक्कर मार दि। जिसमे बाइक सवार पंकज सावनेर ,जिज्ञासा कुशवाह और हर्षित पटीदार घायल हुए है।
लसुडिया इलाके में स्कूटर को मारी टक्कर
लसुडिया इलाके में भी देर रात तेज रफ्तार कार ने स्कूटर सवार दो लोगों को टक्कर मार दी। वह मौजूद लोगों ने बताया की यह लोग गुजराती कॉलेज के सामने से जा रहे थे,तभी पीछे से तेज रफ्तार आ रही कार ने टक्कर मार दी। जिससे स्कूटर पर सवार दोनों लोग बुरी तरह से घायल हो गए।