पॉपुलर चैटिंग ऐप Whatsapp का इस्तेमाल भारत में 500 मिलियन से ज्यादा Users करते हैं। Whatsapp ने 7 मिलियन से ज्यादा Users के अकाउंट को बैन कर दिया है। यह बैन नए IT नियम 2021 के अनुसार लगाया गया है। WhatsApp ने 1 सितंबर 2023 से 30 सितंबर 2023 तक 7,111,000 Whatsapp अकाउंट पर प्रतिबंध लगा दिया गया। इनमें से, 2,571,000 खातों को किसी भी उपयोगकर्ता रिपोर्ट प्राप्त होने से पहले प्रोएक्टिवली प्रतिबंधित कर गया था, जैसा कि Whatsapp रिपोर्ट में बताया गया है।
Whatsapp की monthly compliance रिपोर्ट के मुताबिक 1 सितंबर से 30 सितंबर की अवधि में 10,442 शिकायत रिपोर्ट मिली थीं। कंपनी के मुताबिक Whatsapp को Grievances Appellate Committee की ओर से भी एक ऑर्डर मिला, जिसके बाद कंपनी की ओर से एक्शन लिया गया है। रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया है कि प्राप्त रिपोर्टों के जवाब में 85 खातों पर कार्रवाई की गई।
WhatsApp ने कहा है, जिन अकाउंट्स पर रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई नहीं की जाती है उन्हें अकाउंट्स एक्शनड कहा जाता है। किसी भी अकाउंट पर कार्रवाई करने का मतलब किसी अकाउंट पर बैन लगाना या फिर पहले से लगे बैन को हटाना है। रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp पर जो भी शिकायत दर्ज की जाती है उन पर जवाब दिया जाता है। केवल उन्हीं शिकायतों को छोड़ा जाता है जिन्हें पहले ही हल किया जा चुका है।
WhatsApp पर अकाउंट की रिपोर्ट कैसे करें:
- सबसे पहले आपको उस अकाउंट पर जाना है जिसे आप रिपोर्ट करना चाहते हैं।
- चैट के टॉप पर यूजरनेम पर टैप करें।
- फिर Report पर टैप करें।
- इसके बाद आपको कारण भी चुनना होगा कि आप इस अकाउंट को रिपोर्ट क्यों कर रहे हैं।
- इसके बाद Send पर टैप कर दें।
कंपनी कर रही कई फीचर्स पर काम
इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप के एक नए फीचर को डेवलप कर रही है जो यूजर्स को वीडियो Playback पर पहले से ज्यादा कंट्रोल देगा। जिस तरह से Youtube की वीडियो में Playback Controls दिए गए हैं ठीक उसी तरह से WhatsApp वीडियो में भी दिए जाएंगे।