Elon Musk ने अपने AI chatbot का एलान कर दिया है। यह X का पहला AI tool है और इसका नाम Grok है। Musk ने कहा है कि, Grok का access आज से मिलना शुरू हो गया है लेकिन यह फिलहाल सिर्फ प्रीमियम यूजर्स के लिए है।
Elon Musk के एक पोस्ट के मुताबिक Grok फिलहाल Beta Testing में है, लेकिन यह Premium Plus Subscribers के लिए उपलब्ध है। बता दें कि X ने कुछ दिन पहले ही Premium Plus Plan पेश किया है जिसकी कीमत 16 डॉलर प्रति महीना है। इस प्लान के तहत X पर एड फ्री एक्सपेरियंस मिलेगा।
क्या है X का Grok?
यह टूल भी Google Board और ChatGPT की तरह एक AI tool है। Grok, X का पहला AI ChatTool है। यह X पर शेयर की गई जानकारियों को रियल टाइम में access कर सकता है और यूजर्स के सवालों के जवाब दे सकता है।
Musk के मुताबिक Grok में खुद की समझ है और आपके सवालों के जवाब बहुत ही सटीक तरीके से दे सकता है। Elon Musk ने जोर देकर कहा है कि यह कुछ सवालों के जवाब नहीं देगा। जैसे- यदि आप इससे ड्रग्स बनाने का तरीका पूछेंगे तो यह जवाब देने से मना कर देगा।
Technology की दुनिया में Musk हमेशा ही कुछ नया करने की सोच रखते हैं इस लिए वह नए नए प्रोडक्ट लॉन्च करते रहते हैं। Musk एक ऐसा डिवाइस बनाना चाहते हैं जो पूरी तरह से सच बोलता हो। वे इस समय बाजार में मौजूद AI product और chatbot से ज्यादा खुश नहीं हैं क्योंकि उनका मानना है कि अभी के AI प्रोडक्ट ह्यूमन टच और उनके गोल से कहीं भी मैच नहीं करते।
आपको बता दें कि जब से Elon Musk ने एक्स की कमान संभाली है तब से वे लगातार social media में सुर्खियों में बने हुए हैं। ट्विटर पर अब तक उन्होंने दर्जनों बदलाव किए हैं। वे X को एक ऐसा प्लेटफॉर्म बनाना चाहते हैं जो हर तरह से परफेक्ट हो जिसमें यूजर्स के लगभग सभी काम पूरे हो सकें।