ICC वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल से पहले पिच को लेकर एक बार फिर से विवाद खड़ा हो गया है। सेमीफाइनल मे भी ये एक बड़ा मुद्दा बना हुआ था। BCCI पर यह आरोप लगाया गया था कि मैच से ठीक पहले वानखेड़े के पिच को बदल दिया गया था।
क्या था विवाद पूरा विवाद?
रिपोर्टों के अनुसार, मूल रूप से सेमीफ़ाइनल के लिए एक ताज़ा पिच का उपयोग करने की योजना बनाई गई थी। हालाँकि, जब से भारत ने ग्रुप चरण में शीर्ष पर रहकर पहले सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया, घरेलू टीम के स्पिनरों को मदद करने वाली एक इस्तेमाल की गई सतह को उपयोग के लिए नियोजित किया गया, जिससे पिच में बदलाव के आरोप लगे। जहां मीडिया के एक वर्ग ने ताजा पिच को लेकर हंगामा मचाया, वहीं ICC ने एक बयान जारी कर कहा कि सतह के आवंटन में किसी भी नियम का उल्लंघन नहीं किया गया है।
Pitch controversy के बारे मे गिल ने क्या कहा था
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने कहा है कि उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ 2023 विश्व कप सेमीफाइनल मैच के लिए पिच से जुड़े विवाद के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में इस बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि रिपोर्टर का सवाल सुनने के बाद उन्हें पता चला कि विवाद हुआ है।
सेमीफाइनल मे भारतीय स्पिनरों को पिच पर कड़ी मेहनत करनी पड़ी क्योंकि विलियमसन और डेरिल मिशेल ने उन्हें कभी भी जमने नहीं दिया। यह गेंद के साथ मोहम्मद शमी की प्रतिभा थी जिसने भारत को जीत की ओर ले जाने में मदद की।
अब फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने फाइनल से एक दिन पहले पिच विवाद मे और तड़का लगा दिया है फ़ाइनल से पहले प्रेस से बात करते हुए उन्होंने कहा,
‘ICC के पास उनके स्वतंत्र पिच क्यूरेटर हैं। वहीं इसको मैनेज करते हैं। मुझे पूरा यकीन है कि अहमदाबाद में भी ICC ही पिच को लेकर काम कर रही होगी। मुझे पूरा यकीन है कि ICC ये सुनिश्चित करेगी कि पिच दोनों टीम्स के लिए सही हो। इस टूर्नामेंट में हमारे जो भी मैच हुए हैं, उसमें पिच को लेकर ऐसी कोई समस्या नजर नहीं आई है।’
हालांकि, इसके बाद स्टार्क ने जो आगे जो कहा, वो काफ़ी चर्चा का विषय बना हुआ है। उन्होंने आगे कहा –
‘मुझे लगता है कि कल जब हम अहमदाबाद पहुंचेंगे तो हमें पता चल जाएगा कि वहां ताजा विकेट है या पुराना’
दूसरे सेमीफ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच क़रीबी मुक़ाबला हुआ। इस मैच में भी पिच पर काफ़ी चर्चा हुई थी। स्टार्क ने कहा,
‘मैं निश्चित रूप से ये नहीं कहूंगा कि मैं पिचेस को पढ़ने और जानने वालों में से हूं, कि पिच किस तरह का प्ले करेगी। मेरा मतलब है कि पिछले कुछ दिनों से यहां ट्रेनिंग के दौरान अभ्यास विकेट निश्चित रूप से काफी बदल गया है।’ स्टार्क ने आगे कहा, – ‘रिपोर्ट्स को पढ़ने के बाद मुझे लगता है कि जिस विकेट पर मैच खेला गया, उसे कई बार उपयोग किया जा चुका था। इसलिए इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि बॉल टर्न कर रही थी।’
इस पिच विवाद मे ICC ने क्या बयान दिया?
ICC के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘इतने लंबे इवेंट्स के आखिर में पिच रोटेशन आम होते हैं। ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है। वेन्यू क्यूरेटर की सिफ़ारिश और होस्ट से बातचीत कर ये फैसला लिया गया। ICC का अपना पिच कन्सल्टेंट होता है। उन्हें इस बारे में जानकारी दे दी गई थी। उनका मानना है कि जो पिच इस्तेमाल की जा रही है, उसपर भी अच्छा क्रिकेट खेला होगा।’