मध्यप्रदेश के इंदौर बायपास स्थित सिल्वर स्प्रिंग में तेंदुआ का CCTV फुटेज सामने आया है। जिसमें तेंदुआ कॉलोनी के अंदर दिखाई दे रहा है। सुबह से ही वन विभाग की टीम सिल्वर स्प्रिंग में तेंदुआ की सर्चिंग में जुटी हुई है। फुटेज वायरल होते ही टाउनशिप में दहशत बनी हुई है। वहीं अगर इंदौर के आईआईटी कैंपस की बात करें तो पिछले दिनों आईआईटी कैंपस में भी तेंदुए की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी।
वन विभाग के डिप्टी रेंजर पवन जोशी ने बताया कि मंगलवार शाम को फिर से तेंदुआ को पकड़ने के लिए दो पिंजरे लगाए हैं। वन विभाग रेस्क्यू दल के अनुसार तेंदुए ने जिस पिंजरे को तोड़ा है। उससे 250 से ज्यादा तेंदुए पकड़ने का रेस्क्यू किया जा चुका है। इस तरह पिंजरे को क्षतिग्रस्त करने की घटना पहली बार ही हुई है। वन विभाग रेस्क्यू करने के लिए जल्द ही नए पिंजरे बनवाने की भी तैयारी कर रहा है।
महू में सेना के आर्मी वॉर कॉलेज में तेंदुआ का मूवमेंट लगातार जारी है। रविवार-सोमवार की दरमियान रात को तेंदुआ पिंजरे में रखे बकरे का शिकार करने के बाद पिंजरा तोड़कर भाग गया था। इसके 24 घंटे बीतने के बाद तेंदुआ का कोई नया मूवमेंट नजर नहीं आया है। तेंदुआ को पकड़ने के लिए वन विभाग ने आर्मी वॉर कॉलेज कैंपस में दो पिंजरे लगाए हैं, लेकिन अभी तक उसे पकड़ने में सफलता हाथ नहीं लगी हैं। आर्मी वॉर कॉलेज में सोमवार-मंगलवार की रात 2 बजे करीब कैंपस के अंदर श्वान के पीछे दौड़ता हुआ तेंदुआ सेना के कैंपस में लगे कैमरे में कैद हुआ था। इसके बाद से वन विभाग पकड़ने का प्रयास कर रहा था।
सिल्वर स्प्रिंग से पहले रानीबाग, लिम्बोदी में तेंदुआ दिख चुका है। एक बच्ची के पेट पर भी उसने पंजा मार दिया था। जिससे उसकी मौत हो गई थी। विभाग के द्वारा टाउनशिप में भी पिंजरा लगाया जाएगा ताकि तेंदुए को पकड़ा जा सके। क्योंकि तेंदुआ सीमेंट की सड़क पर चल रहा था इसलिए उसके पंजे के निशान नहीं मिल पाए हैं। पिछले 25 दिन से आईआईटी परिसर और आर्मी परिसर में भी तेंदुआ घूम रहा है लेकिन पकड़ में नहीं आया है। आईआईटी कैम्पस मे तो तीन तेंदुए घूम रहे हैं।