भारतीय फिल्म जगत ने हमारा तर्रुफ ऐसे कई अभिनेताओं से कराया है, जिन्होंने ना सिर्फ दर्शकों का मनोरंजन किया है, बल्कि अपने किरदारों से उनके दिल में हमेशा के लिए घर भी बना लिया। आज हम आपको एक ऐसे दिग्गज अभिनेता के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अपनी कला में इतने माहिर थे कि एक समय बड़े बड़े सुपरस्टार्स भी उनके साथ काम करने से डरते थे। यहां बात हो रही है, दमदार अभिनेता “महमूद” की।
महमूद का जन्म 1932 में मुंबई में हुआ था, जब वो बॉम्बे कहलाया जाता था। उनका पूरा परिवार ही कला क्षेत्र में था। बचपन से महमूद हास्य कला के माहिर थे और अनेक अभिनेताओं की नकल उतारकर अपने आस पास के लोगों का मनोरंजन किया करते थे। धीरे धीरे कई ऑड जॉब्स करते हुए उन्होंने अपना सफर फाइनली फिल्मी रास्ते पर शुरू किया। देखते ही देखते बॉलीवुड उनके अदाकारी का लोहा मानने लगा। नौबत यहां तक आ गई कि कई अभिनेता महमूद का नाम सुनकर फिल्म करने से इंकार करने लगे। वजह ये कि महमूद को सेकेंडरी रोल्स में होते हुए भी लीड रोल का अटेंशन मिलता था। फिल्म रिव्यूज में मुख्य भूमिका वाले अभिनेता से ज्यादा महमूद की तारीफें होती। कई स्टार्स को इस वजह से तकलीफ होती थी और इसलिए ऐसे मौके सामने आए जब महमूद की वजह से स्टार्स ने फिल्म करने से मना किया। हालांकि इससे महमूद की छवि और उनके अभिनय पर कोई खास फर्क नही पड़ा। अपने 40 साल के शानदार करियर में उन्होंने 300 से भी ज्यादा फिल्में की और 25 बार फिल्मफेयर के लिए नॉमिनेट भी हुए जिनमे से 19 बार “बेस्ट एक्टर इन कॉमिक रोल” के लिए और 6 बार “बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल” के लिए उन्हें चुना गया।