सोशल मीडिया में लोगो को ट्रोल करना बहुत आम सी बात हो गई है, इस पर इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्वीटर और यूट्यूब से कोई भी प्रतिक्रिया अब तक नहीं आई हैं। यहां तक लोग अपनी फेक आईडी भीं बना कर लोगो को टारगेट करते है। इसी सब के चलते मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक 16 वर्ष छात्र ने आत्महत्या कर लिया।
क्या है पूरा मामला?
दसवीं का छात्र प्रियांशु यादव LGBTQ+ संस्था से तालुक रखता था। प्रियांशु इंस्टाग्राम पर मेकअप करते हुए रील बनाता था और उसके हजारों फॉलोवर्स भी थे। दिवाली के मौके पर प्रियांशु ने एक रील बनाई जिसमे वह साड़ी पहन कर और मेकअप कर के दिवाली के लिए तैयार हुआ था। रील बहुत तेज़ी से वायरल हो गई। रील काफी लोगों को पसंद भी आई लेकिन कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्होंने प्रियांशु के लड़की जैसे भेष में रील बनाने पर आपत्ति जताई और रील पर अश्लील कमेंट्स भी किए। एसा बताया जा रहा है कि इंस्टाग्राम पर ट्रोल होने की वजह से आहत होकर प्रियांशु ने खुदकुशी जैसा आत्मघाती कदम उठा लिया।
लोगों ने प्रियांशु के मां पाप की परवरिश पर भी सवाल उठाए की बेटे को gay बनाने में माता पिता का भी हाथ था वही कुछ लोगों ने प्रियांशु के पैदा होने पर सवाल उठाया।
LGBTQ+ कम्युनिटी का बयान
आत्महत्या के बाद भारत भर की LGBTQ+ संस्था आगे आई हैं। सभी ने मिलकर प्रियांशु यादव को सामूहिक श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए खेद व्यक्त किया है। संस्था का कहना है की मेटा के एक्स इंजीनियर Arturo Bejar ने US के पार्लियामेंट को अवगत कराया था कि इंस्टाग्राम पर छोटे बच्चे सुरक्षित नहीं हैं। लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। संस्था ने यह भी लिखा है कि, एक हफ्ते से ट्रोल होने के कारण प्रियांशु बेहद तनाव में था।
मृतक प्रियांशु की मां फार्मा कंपनी में MR हैं। उनका कहना है कि, प्रियांशु का अपने दोस्तों से या मोहल्ले में किसी से कोई विवाद नहीं था। उसने यह आत्मघाती कदम इंस्टाग्राम पर ट्रोल होने के कारण ही उठाया हैं।
थाना प्रभारी का बयान
नागझिरी थाना प्रभारी केएस गहलोत द्वारा अब तक की गई जांच में यह बात जरूर सामने आई है कि प्रियांशु इंस्टाग्राम पर पिछले कुछ समय से ट्रोल हो रहा था क्योंकि वह उसकी आईडी पर मेकअप, नेल पॉलिश, ज्वेलरी व कपड़े पहनने के साथ ही लड़कियों की अलग-अलग ड्रेस में भी कई फोटो वीडियो डाल रहा था।
सोशल मीडिया को इस पर ध्यान देना चाहिए
सोशल मीडिया इस पर ध्यान नहीं दे रहा है, सोशल मीडिया पर ऐसे बहुत से मामले आते है, जिस पर लोगो को ट्रोल किया जाता है और अश्लील कॉमेंट करते है। इसी सब के चलते लोग तनाव से गुजरते हैं। सोशल मीडिया पर लोग सेफ नहीं है।