पिछले कुछ दिनों से इंदौर सहित कई अन्य इलाकों में पश्चिमी चक्रवात का अटैक लगातार तेज हो रहा है। इससे मौसम में काफी बदलाव हो रहे है। जिसकी वजह से मौसम एक जैसा नहीं रह पा रहा है। बुधवार की तरह गुरुवार को भी इंदौर में कोहरा छाया हुआ था। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आने वाले दिनों में बादल साफ हो सकते है। लेकिन कई इलाकों में बारिश होने की संभावना भी है। इस दौरान ठंड भी फिर तेज हो सकती है। इसी के साथ मौसम विभाग ने शुक्रवार को यानि आज भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश जारी रहने का अनुमान जताया है। इतना ही नहीं बल्कि कुछ जगहों के लिए अलर्ट भी जारी किया गया है।
इन शहरों में हुई कल बारिश
गुरुवार को पिछले 24 घंटे के दौरान खजुराहो में 17 मिली मीटर बारिश हुई उमरिया में 11.7 टीकमगढ़ में 11 मिली मीटर बारिश हुई है। इसके अलावा रायसेन पचमढ़ी,सीधी,जबलपुर,रीवा, नौगांव, सतना, नर्मदा पुरम, नरसिंहपुर, भोपाल, खंडवा, दमोह, बैतूल, सागर, और मंडल में भी बारिश हुई। वहीं, गुरुवार दिनभर के दौरान भोपाल में 5 मिलीमीटर बारिश हुई है। और साथ ही इंदौर के भी कई इलाकों में कल बारिश हुई है।
प्रदेश में कल इतना रहा तापमान
प्रदेश में गिरते तापमान की बात की जाए तो पचमढ़ी प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा जहां न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। वहीं, प्रमुख शहरों के न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो भोपाल में 11.5, ग्वालियर में 16.2 इंदौर में 18.4 खंडवा में 14.4 खरगोन में 13.8 जबलपुर में 17.6 खजुराहो में 14 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ। प्रदेश में सबसे कम अधिकतम तापमान सागर में 22.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ प्रमुख शहरों की बात की जाए तो भोपाल में 26.5 ग्वालियर में 22.8 इंदौर में 25 और जबलपुर में 25.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज हुआ।
इन जिलों में येलो अलर्ट
आपको बता दे कि मौसम विभाग ने कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। और संभावना है की अभी आने आवाले तीन चार दिनों तक इन जिलों में तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है। शहडोल, जबलपुर संभाग के जिलों में इसके साथ ही रायसेन, सीहोर, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, देवास, सतना, पन्ना और नर्मदापुरम जिले में जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। भोपाल, इंदौर संभाग के जिलों में, इसके साथ ही रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, गुना, अशोकनगर, सीधी, सिंगरौली, रीवा, सतना, पन्ना, दमोह, सागर और छतरपुर जिले में कहीं-कहीं तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है।