इराक की एक यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में शुक्रवार देर रात आग लगने से हड़कंप मच गया। इस आग की चपेट में यूनिवर्सिटी के 32 लोगों आए हैं। जहाँ इस हादसे में 14 लोगों की मौत और 18 लोग घायल हुए हैं। मरने वालों में ज्यादातर छात्र बताए जारहे है । हालांकि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती करवाया गया है जहाँ उनका इलाज जारी है। कुछ लोग गंभीर है इसलिए माना जारहा है कि मौतों का आंकडा और भी ज्यादा आगे बढ़ सकता है। आपको बता दे की ये इलाका कुर्दिस्तान प्रांत में आता है। कुर्दिस्तान के प्रधानमंत्री मसरौर बरजानी ने इस घटना को लेकर एक जांच समिति का गठन किया है।
आसपास के घरों तक फैल गई थी आग
आपको बता दे कि आग काफी तेजी से फेल रही थी जो कि यूनिवर्सिटी से लेकर आस-पास के घरों तक जा पहुंची। जिसके चलते 14 लोगों की मौत हो गई तो वहीं 18 लोग आग की चपेट से घायल को गए। बताया जा रहा है कि मृतकों में छात्र और शिक्षक दोनों शामिल है। लोगों ने आग को भूजाने कि कोशिश की लेकिन आग भीषण रूप ले चुकी थी जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी।
शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी
बताया जरहा है कि आग सबसे पहले तीसरी और चौथी मंजिल पर लगी । जहाँ यूनिवर्सिटीके छात्र और शिक्षक रहते थे। उसके बाद धीरे-धीरे आग 5मंजिल तक पूरी इमारत में फैल गई। बयान में बताया जा रहा है कि यूनिवर्सिटी में आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। हालांकि पुलिस अभी इस पूरी घटना की जांच कर रही है।
आए दिन इस तरह की घटनाए होती रहती है
वैसे देखा जाए तो इराक में आग लगने की घटनाएं आम हैं। लेकिन इराक में ऐसे हादसों में सबसे ज्यादा लोगों की जान जाती है। इसी साल सितंबर के महीने में भी उत्तरी इराकी शहर काराकोस में एक शादी के दौरान आग लगने से लगभग 100 लोगों की मौत हो गई थी। हालांकि इस घटना की जांच में पता चला कि इमारत में इमरजेंसी एग्जिट नहीं थे। जिसकि वजह से आग पर काबू नहीं कर पाए थे। पुलिस द्वारा जांच में बताया कि इमारत को सुरक्षा नियमों को नजरअंदाज कर तैयार किया गया था।