मध्यप्रदेश के खंडवा में घासपूरा इलाके के एक मकान में अवैध रूप से बने गैस गोदाम में गैस रिफिलिंग करते वक्त आग लग गई। जिसकि वजह से बुधवार रात एक भयानक हादसा हो गया। गैस रिफिलिंग करते वक्त आग लगने से लगातार एक-एक कर लगभग 40 गैस सिलेंडरों में ब्लास्ट हुआ। जिसके बाद ब्लास्ट से उस क्षेत्र में अफरातफरी मंच गई। इस दौरान लोगों को तुरंत इस जगह से दूर भेज दिया गया।
घर में बना रखा था गोदाम
ये पूरी घटना खंडवा के घासपुरा इलाके की है। जहाँ राजा पंवार (मराठा) ने अपने घर में अवैध गैस का गोदाम बना रखा था। जहां गैस में रिफिलिंग की जाती थी। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी जिसके बाद करीब 4 से 5 घंटों के बाद इस आग पर काबू पाया गया। आपको बता दे की इससे पहले भी MP में ऐसे हादसे हो चुके है। बीते दिनों ही इंदौर जिले के शिप्रा इलाके में इस तरह का हादसा हुआ था जिले के शिप्रा में एक दुकान में रखे कई गैस सिलेंडरों में ब्लास्ट के बाद आग लग गई थी। एक के बाद 8 धमाके हुए थे धमाके इतने तेज थे कि दुकान की दीवारें भी ढह गईं थी।
4 से 5 मकानों को लिया अपनी चपेट में
यह गैस सिलेंडर ब्लास्ट सिर्फ एक ही मकान में नहीं हुआ बल्कि इसके ब्लास्ट होने से आसपास के घरों में भी आग लग गई। जिसने धीरे धीरे करके और भी घरों को अपने चपेट में ले लिया। जिसकि वजह से फायर ब्रिगेड का काम और मुश्किल हो गया। गोदाम के साथ-साथ फायर ब्रिगेड को घरों में लगी आग को भी बुझाना पड़ रहा था। आग ने करीब 4 से 5 मकानों को चपेट में ले लिया था। जिसके बाद पुलिस अधिकारियों और फायर ब्रिगेड की टीम में लोगों को घर से बाहर निकाल सुरक्षित जगह पर जाने को कहा।
2 की हालत गंभीर,इंदौर किया रेफर
यह 7 लोग है जो इस घटना में घायल हुए है। झुलसने वालों में राजेश पंवार (46) माधुरी (40), रोशन (15), दीपक (22), भानु पिता संजय भांवरे (16), हर्षल भगत (16) सतीश विश्वकर्मा (32), हालंकी इन सभी गहीलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालंकी इन 7 लोगों में से दो लोगों की हालत गंभीर है जिन्हे इलाज के लिए इंदौर रेफर कर दिया गया है।