रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानि (RBI) ने पेटीएम पेमेंट बैंक (PPB)की सभी सर्विसेज को 29 फरवरी से बंद करने का ऐलान किया है। इससे सबसे बड़ा झटका इसके वॉलेट यूजर्स को लगा है। दरअसल,इसके यूजर्स के आंकड़ों पर गौर करें तो 2018 के दौरान करीब तीन करोड़ लोग Paytm के वॉलेट से पेमेंट कर रहे थे। ऐसे में सवाल उठता है कि, इन यूजर्स के पास अब क्या विकल्प होगा? वे किन तरीकों से डिजिटल पेमेंट कर पाएंगे? जिन ग्राहकों का Paytm bank में बना हुआ है, वो बैंक में 29 फरवरी के बाद से बैंक में अमाउंट जमा नहीं कर पाएंगे।
RBI ने Paytm पर नियमों का पालन नहीं करने पर कार्रवाई की है। इसके तहत नए यूजर्स जोड़ने पर पाबंदी लगाई गई है। दरअसल, सेंट्रल बैंक ने 1 मार्च से नए Deposit and Topup पर भी रोक लगा दी है। साथ ही wallet, FASTags और Mobility Card Topup पर भी बैन लगा दिया है। हालांकि, बाकी यूजर्स के पैसे निकालने पर कोई रोक नहीं है। साथ ही wallet,, FASTags, Card में पड़े पैसे इस्तेमाल हो सकेंगे।
केंद्रीय बैंक ने अपने बयान में कहा कि, Paytm Payments Bank के खिलाफ एक्ट 1949 की धारा 35A के तहत की गई थी। Paytm पर एक सिस्टम ऑडिट रिपोर्ट ने लगातार गैर-अनुपालन और नियमों को फॉलो नहीं करने के आरोप लगाए है। इससे पहले 11 मार्च 2022 को PPB को नए अकाउंट खोलने से रोक गया था।
यूजर्स इस सेवा का इस्तेमाल तब तक जारी रख सकते हैं, जब तक उनके खाते किसी अन्य बैंक से जुड़े हों। फाइनोक्रेट टेक्नोलॉजीज के फाउंडर और डायरेक्टर गौरव गोयल ने बताया, ‘रिजर्व बैंक के इस कदम से मुख्य तौर पर Paytm का बैंकिंग ऑपरेशंस प्रभावित हुआ है। हालांकि customers digital payment के लिए अब भी Paytm का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन उनका किसी अन्य खाते से अकाउंट जुड़ा हुआ होना चाहिए।”