हरदा की पटाखा फैक्टरी में धमाके और 11 लोगों की मौत के बाद CM मोहन यादव एक्शन मोड़ में हैं। वह एक के बाद एक मामले में बड़ी कार्रवाई करते नजर आ रहे हैं। हरदा में हुए ब्लास्ट के बाद जिम्मेदार दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठ रही है। मध्य प्रदेश गृह विभाग ने बुधवार देर शाम हरदा के SP संदीप कुमार कंचन और कलेक्टर ऋषि गर्ग को हटाने के आदेश जारी किए। जिसके बाद SP संदीप कुमार कंचन को हरदा से हटाकर भोपाल मुख्यालय में पदस्थ कर दिया गया तो वहीं कलेक्टर ऋषि गर्ग का उपसचिव मध्य प्रदेश शासन के पद पर ट्रांसफर कर दिया गया है।
अभी और अधिकारियों पर भी गिर सकती है गाज
हरदा के SP को हटाने के बाद CM मोहन यादव 7 फरवरी को उज्जैन पहुंचे। यहां सीएम ने लोकसभा कार्यालय के उद्घाटन के साथ कई अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और इसी दौरान उन्होंने कहा कि, प्रदेश में जो अधिकारी काम नहीं करेंगे, उन्हें हटा दिया जाएगा। अभी मामले की जांच चल रही है और आगे की जांच रिपोर्ट आने के बाद कई और अधिकारियों पर गाज गिर सकती है।
मंगलवार को हुआ था ब्लास्ट
हरदा में मंगलवार को पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ था। पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद से चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन आज खत्म हो गया है। हादसे में 11 से अधिक लोगों की मौत और 200 के करीब लोग घायल हुए हैं। ब्लास्ट इतना बड़ा था की कई मकान ढह गए हैं और कइयों में दरार आ गई।
CM मोहन यादव ने घायलों को दिए 1-1 लाख के चेक
पुलिस द्वारा ब्लास्ट के कुछ ही घंटों में तीनों आरोपियों को सारंगपुर से पकड़ लिया गया। इनमें फैक्ट्री मालिक और उसके पार्टनर शामिल हैं। साथ ही CM ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की मदद देने की घोषणा की है। इतना ही नहीं बल्कि बुधवार को CM यादव ने हरदा में गंभीर रूप से घायलों को 1-1 लाख रुपए का चेक दिया और अन्य घायलों को 25-25 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी।