मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आज मध्यप्रदेश को दो बड़ी सौगाते दी है। प्रदेश में आज “पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा” और “पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा” का शुभारंभ किया गया है। अब लोग हेलिकॉप्टर से धार्मिक और पर्यटन स्थलों के लिए उड़ान भर सकेंगे। दोनों ही सेवाओं की शुरुआत भोपाल में स्थित “स्टेट हैंगर” से की गई है। इसमें पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक न्यास और धर्मस्व राज्य मंत्री धर्मेन्द्र लोधी भी उपस्थित थे।
इस Air Taxi की शुरुआत तीन एयरक्रॅाफ्ट के द्वारा की जाएगी। इसमें 6 सीटर और 8 सीटर एयरक्रॉफ्ट शामिल हैं। इसके किराए की बात करे तो इसका किराया तीन हजार रुपये तक रह सकता है। हालांकि यह दूरी के हिसाब से बढ़ता जाएगा, लेकिन अभी इसको लेकर कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई ।
ऐप के माध्यम से होगी बुकिंग
इस Air Taxi के लिए पर्यटक ऐप के माध्यम से बुकिंग कर पाएंगे। इसके लिए कंपनी की तरफ से ऐप भी लांच किया जाएगा। ऐप पर ही रूट और किराए के बारे में सारी जानकारी मिल जाएगी। उम्मीद है कि, इसके लिए सीएम आज ऐप भी लांच कर सकते हैं।
इन धार्मिक स्थलों के लिए उड़ान भरेंगे लोग
महाकाल (उज्जैन), ओंकारेश्वर(खंडवा), नलखेड़ा (आगर मालवा), ओरछा (निवाड़ी), गणेश चिंतामन (सीहोर), दादा जी धूनी वाले (खंडवा), मां चामुंडा टेकरी(देवास), पीतांबरा पीठ(दतिया), शनिश्चरा(मुरैना), रतनगढ़ वाली माता मंदिर(दतिया), चित्रकूट(सतना), मां शारदा देवी (मैहर), बीजासन देवी सलकनपुर(सीहोर) शामिल है।
इन पर्यटन स्थलों के लिए शुरू होगी हवाई सेवा
जबकि पर्यटन क्षेत्र की बात करें तो बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (उमरिया), कूनो नेशनल पार्क (श्योपुर), माधव नेशनल पार्क (शिवपुरी), कान्हा टाइगर रिजर्व (मंडला), सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (नर्मदापुरम), संजय डुबरी टाइगर रिजर्व (सीधी), पेंच टाइगर रिजर्व (सिवनी), नौरादेही अभ्यारण्य (सागर), रातापानी अभ्यारण्य(रायसेन), खजुराहो/पचमढ़ी(नर्मदापुरम) शामिल है।
इस सेवा से पर्यटकों की अगर मांग बढ़ती है, तो प्रदेश के अन्य शहरों में भी इस सेवा की शुरुआत की जाएगी