भारत वो देश है जहां अतिथि देवो भव यानी अतिथि को भगवान के समान पूजा जाता है। लेकिन पिछले कुछ समय से भारत में अतिथि के साथ हो रहे अपराध और बदसलूकी के मामले बढ़ गए हैं। ऐसे ही केरल के मलप्पुरम का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक अफ्रीकी फुटबॉलर पर हमला करते और उसके साथ दुर्व्यवहार करते हुए गांववासी नजर आ रहे हैं।
पीड़ित का नाम डेर्रासौबा हसने जूनियर है। हसने आइवरी कोस्ट से है। दरअसल, रविवार को एरीकोडे के पास स्थानीय क्लबों के बीच में फुटबॉल मैच था। उस मैच में हसने की टीम 5-0 की बहुमत से मैच जीत रही थी। जिसके बाद वहां की जनता हार को देखते हुए भड़क जाती है और हसने को “अफ्रीकन बंदर” और “काली बिल्ली” जैसे नस्लभेदी नामों से बुलाने लगी थी। इससे क्रोधित होकर हसने टिप्पणी करने वालो में से एक को लात मार देते है जिसके बाद जनता भड़क जाती है। जनता हसने का पीछा कर उस पर हमला कर देती है। वीडियो में जनता से बचने के लिए हसने दीवार पर चढ़ते हुए भी नजर आते है।
इस घटना के बाद हसने ने स्थानीय पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत दर्ज करवाते वक्त हसने ने बताया कि, वह अपनी जान बचाने के लिए वहां से भाग गए थे। विरोधी टीम के लोगों ने और उसके समर्थकों ने उन पर पथराव कर दिया था। बेकाबू जनता ने उन्हें बेरहमी से मारा था। हसने की टीम के समर्थकों ने उन्हें वहां से भागने में सहायता की थी।
पुलिस के पास उस शख्स की शिकायत भी दर्ज हुई है जिसे हसने ने लात मारी थी। हालांकि विदेशी वीजा होने के कारण हसने की शिकायत को प्राथमिकता दी जा रही है। इस मामले में जांच जारी है।