इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर से मौत का ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। दरअसल, दोस्त को ‘अप्रैल फूल’ बनाने के चक्कर में 10वीं के छात्र की जान चली गई। घटना 1 अप्रैल को शहर के मल्हारगंज इलाके में हुई। बता दें, 1 अप्रैल को लोग एक दूसरे को ‘अप्रैल फूल’ बनाकर मजाक करते हैं लेकिन इंदौर के छात्र का ये मज़ाक उसकी जिंदगी का आखिरी पल बन जाएगा ये उसे भी नहीं पता था।
इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले एक दसवीं के छात्र ने अपने दोस्त को 1 अप्रैल को मजाक करने के लिए फोन किया और दोस्त से कहा कि वो सुसाइड करने जा रहा है। दोस्त बुरी तरह घबरा गया। इसके बावजूद, उसने वीडियो कॉल कर एक फांसी का फंदा लगाया और स्टूल पर जा चढ़ा। स्टूल के खिसक जाने से छात्र संभल नहीं पाया और उसका पैर फिसल गया जिसके कारण फांसी लग गई।
मृतक छात्र के पिता इंदौर कलेक्टर कार्यालय में एसडीएम के ड्राइवर हैं। घटना वाले दिन वो घर पर नहीं थे। उसके दो भाई भी हैं। इसमें में एक बाहर रहता है, दूसरा उस समय बाइक सुधरवाने गया हुआ था। जब वो लौटा तो उसने अभिषेक के कमरे में उसकी लाश लटकी हुई देखी।
एडिशनल डीसीपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने बताया कि, पहले उन्हें लगा था कि अभिषेक रघुवंशी ने आत्महत्या की है। लेकिन, जब जांच की गई तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। मृतक के फोन से साफ हुआ है कि, वो अपने दोस्त को अप्रैल फूल बनाने के चक्कर में फांसी के फंदे में फस गया और उसकी मौत हो गई। डीसीपी ने बच्चों से इस तरह की हरकत न करने की अपील की है।