मलेशिया में रॉयल मलेशिया नेवी के दो हेलीकॉप्टर क्रैश हो गए। यह दोनों हेलिकॉप्टर नेवी की 90वीं वर्षगांठ पर 3 से 5 मई के बीच होने वाली सैन्य परेड की रिहर्सल कर रहे थे। इस हादसे में नेवी के 10 क्रू मेंबर्स की मौत हो गई। रॉयल मलेशियाई नौसेना RMN ने एक बयान में बताया कि, यह घटना पेराक के लुमुट में TLDM स्टेडियम में मंगलवार यानी आज सुबह लगभग 9:30 बजे हुई है। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि, दो विमान आपस में टकरा कर क्रैश हुए हैं। हालांकि सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए लुमुट आर्मी बेस के अस्पताल भेजा गया है।
दुर्घटनाग्रस्त होने वाले हेलिकॉप्टर में से एक हेलिकॉप्टर HOM M503-3 था। इस हेलिकॉप्टर में 7 लोग सवार थे। वहीं दूसरे फेनेक M502-6 हेलिकॉप्टर में 3 लोग सवार थे। फेनेक हेलीकॉप्टर खेल परिसर में स्विमिंग पूल में जा गिरा, जबकि दूसरा हेलीकॉप्टर TLDM स्टेडियम की सीढ़ियों पर जा गिरा।
इसके पहले भी इस तरह की घटना सामने आ चुकी हैं। मार्च महीने में मलेशिया की मैरीटाइम इन्फोर्समेंट एजेंसी का एक हेलिकॉप्टर रेस्क्यू मिशन के दौरान क्रैश हो गया था। इसके अलावा फरवरी महीने में भी मलेशिया का एक एयरक्राफ्ट सेलंगौर शहर में क्रैश हो गया था। इस हादसे में पायलट समेत 2 लोगों की मौत हुई थी। हाल ही में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया से भी हेलिकॉप्टर क्रैश होने की खबर सामने आई थी। वहीं , मलेशिया में पिछले साल भी इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान सेना का एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। लेकिन इस घटना में हेलिकॉप्टर में सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए थे।
प्रशासन ने इस घटना के कारणों की जांच के लिए एक कमेटी बनाने का फैसला किया है। देश में लगातार इस तरह से क्रैश हो रहे सैन्य हेलिकॉप्टर की घटनाओं ने चिंता बढ़ा दी है। आखिर क्यो अचानक बड़ी मात्रा में क्रैश हो रहे हैं विमान ?