नितेश तिवारी की मचअवेटेड फिल्म रामायण के दिन मे जितने अपडेट आते है उतनी बार तो मौसम भी अपना रंग नहीं बदलता। हालांकि इस बार जो अपडेट है उससे ये कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म ठंडे बस्ते में जा सकती है। पहले बताया गया कि इसे तीन पार्ट्स में बनाया जाएगा। फिर कहा गया कि दो पार्ट्स में ही फिल्म को निपटा दिया जाएगा। पहले ‘रामायण’ ओरिजनली साल 2021 में शुरू होने वाली थी। लेकिन कास्टिंग फाइनल नहीं हो पाई। उसके चक्कर में शूटिंग टलती चली गई। फिर बताया गया कि साल 2023 के आखिरी महीनों में फिल्म फ्लोर पर चली जाएगी। लेकिन ये कहते कहते 2024 भी आ गया। हालांकि पिछले महीने से मुंबई सेट से एक्टर्स के लुक भी लीक हुए थे। शायद वो महज़ इन्वेस्टर्स को आकर्षित करने का तरीका था। क्यूंकि ताज़ा रिपोर्ट्स के अनुसार चलती शूटिंग को बीच में ही रोक दिया गया है। ऐसा क्यूं हुआ है इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं, आइये उन्हें समझने की कोशिश करते हैं।
बदल सकता है नाम
न्यूज18 की एक रिपोर्ट से पता लगा कि, ‘रामायण’ का टेंटेटिव टाइटल- ‘गॉड पावर’ रखा जा सकता है क्यूंकि फिल्म आगे जा कर कानूनी लडाई मे उलझ सकती है। हालांकि, टाइटल मे बदलाव को लेकर मेकर्स की तरफ से कोई ऑफिशियल जानकारी अबतक नहीं दी गई है।
प्रोड्यूसर ने वापस खिंच लिया हाथ
एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार ‘रामायण’ की शूटिंग को कॉपी राइट की वजह से रोका गया है। कुछ दिनों पहले फिल्म के प्रोड्यूसर्स मधु मंटेना और नमित मल्होत्रा के बीच अनबन हो गई थी, जिसके बाद मधु ने फिल्म छोड़ दी है। फिर उन्होंने एक पब्लिस नोटिस जारी किया। मधु का मानना है कि वो स्क्रिप्ट से लेकर स्टोरीबोर्ड तक पूरे प्रोजेक्ट को साथ लेकर आए। इसलिए अब वो इस फिल्म से अलग होकर इस प्रोजेक्ट पर कॉपी राइट का क्लेम कर रहे हैं। नोटिस के बाद भी ‘रामायण’ की शूटिंग चलती रही। हालांकि अब प्रोड्यूसर ने मामला सॉर्ट होने तक ‘रामायण’ की शूटिंग रोक दी गई है।
पैसे कहाँ से आयेंगे?
तीसरी वजह है, मधु के अपने हाथ वापस खिंच लेने के बाद फिल्म पर भारी भरकम पैसा कौन लगायेगा इसका जवाब ही नहीं है। मेकर्स ने कोशिश तो कि लेकिन ‘आदिपुरुष’ के बुरे प्रभाव के बाद कोई भी बड़ा स्टूडियो या विदेशी इनवेस्टर अपने पैसे लगाकर रिस्क नहीं लेना चाहता।
लीगल और इकोनॉमिकल अड़चनों के चलते फिल्म की गाड़ी बार बार अटक जा रही है। ये भी ध्यान देने योग्य बात है कि अगर की फिल्म की शूटिंग रुकती रही तो स्टार कास्ट को भी रोक पाना मुश्किल हो जाएगा। ये सभी संकेत फिल्म के डब्बा बंद होने की ओर ही इशारा कर रहें हैं।