देश में फिर एक बार मोदी सरकार पर मुहर लग गई है। NDA की बैठक में स्पष्ट कर दिया गया कि, लगातार तीसरी बार उनकी सरकार बनेगी। तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेते ही नरेंद्र मोदी के नाम एक नया रिकॉर्ड भी जुड़ जाएगा। वह देश के दूसरे ऐसे नेता बन जाएंगे, जो लगातार तीसरी बार चुनाव जीते और देश के पीएम बने हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड जवाहर लाल नेहरू के नाम था। 9 जून को होने वाला प्रधानमंत्री पद के लिए नरेन्द्र मोदी का शपथ ग्रहण समारोह इस बार कुछ खास होगा। इस समारोह में भारत के कई पड़ोसी देश शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में कुछ स्पेशल गेस्ट भी शामिल हो सकते हैं।
इन लोगों को भी शामिल किया गेस्ट लिस्ट में
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार भी कुछ नया किया है। मोदी 3.0 के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में सेंट्रल विस्टा परियोजना पर काम करने वाले मजदूरों, ट्रांसजेंडरों, सफाई कर्मचारियों, वंदे भारत और मेट्रो प्रोजेक्ट में कार्यरत रेल कर्मचारी, विकसित भारत के ब्रांड एंबेसडर और केंद्र सरकारी की योजनाओं के लाभार्थीयो को भी निमंत्रण भेजा गया हैं। साथ ही साथ सुरक्षा व्यवस्था भी काफी टाइट होने वाली है।
इन देशों के नेताओं को भी दिया निमंत्रण
नरेंद्र मोदी की तरफ से कई और देशों को निमंत्रण दिया गया हैं इनमें भूटान नरेश, श्रीलंका के राष्ट्रपति, नेपाल, बांग्लादेश और मौरिशस के प्रधानमंत्री शामिल हैं। इस लिस्ट में अब मालदीव का नाम भी जुड़ गया है। लोकसभा चुनावों के नतीजों के बाद लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुनिया भर से शुभकामनाएं आ रही हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन, रूस के राष्ट्रपति पुतिन, फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रो और मालदीव के राष्ट्रपति की तरफ से प्रधानमंत्री को बधाई संदेश भेजा गया हैं। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री हसीना ने भी बुधवार शाम मोदी को फोन करके चुनाव में जीत की बधाई दी है।