इंदौर में बाणगंगा थाना क्षेत्र स्थित मेंटल हॉस्पिटल को एक गुमनाम मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सूचना मिलते ही पुलिस और बम स्क्वॉयड की टीम मौके पर पहुंची और जांच की, जिसमें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस IP एड्रेस के जरिए ईमेल भेजने वाले का पता लगाने की कोशिश कर रही है। बता दें कि देश के कई अन्य अस्पतालों को भी इस तरीके के ईमेल भेजे गए हैं, जिनके बारे में भी पुलिस को जानकारी मिली है।
जांच के दौरान नहीं मिली कोई संदिग्ध वस्तु
बता दें कि धमकी के बाद अस्पताल प्रबंधन ने इसकी शिकायत इंदौर क्राइम ब्रांच में की। इंदौर क्राइम ब्रांच, बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंचे और अस्पताल की जांच शुरू की। लेकिन जांच के दौरान पुलिस को कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। पुलिस ईमेल भेजने वाले की तलाश कर रही है। डीसीपी के मुताबिक तीन लाइन के इस ई-मेल में लिखा था कि, अस्पताल के अंदर बम रखा हुआ है। जल्दी फट जाएगा और सब मर जाएंगे।
एक माह से आ रहे धमकी भरे ईमेल
चंडीगढ़ के भी एक अस्पताल और दिल्ली के 10 से ज्यादा म्यूजियम को बम से उड़ाने की धमकी मिली। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, दिल्ली में रेलवे म्यूजियम सहित 10-15 म्यूजियम को मंगलवार को बम से उड़ाने की झूठी धमकी मिली थी और इसके बाद दहशत फैल गई थी। दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस देशभर में आ रहे धमकी भरे ईमेल के सोर्स को पता करने की कोशिश कर रही है। बीते एक माह में देश के कई स्कूलों, अस्पतालों, कॉलेजों और एयरपोर्ट पर इस तरह के धमकी भरे ईमेल मिल चुके हैं।