मध्यप्रदेश के सागर जिले के शाहपुर के हरदौल मंदिर परिसर से लगी दीवार अचानक से गिर गई। इस हादसे में 9 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई और 4 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि, यह घटना रहली विधानसभा क्षेत्र के शाहपुर गांव में एक मंदिर परिसर के पास धार्मिक कार्यक्रम के दौरान सुबह हुई है। दीवार गिरने से बच्चों की मौत के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कड़ी कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी (DM), पुलिस अधीक्षक (SP) और रहली के उपजिलाधिकारी (SDM) को हटाने का आदेश दिया है।
50 साल पुरानी कच्ची दीवार गिरी
दरअसल शाहपुर गांव के मंदिर में शिवलिंग निर्माण और भागवत कथा का आयोजन चल रहा है। सावन के महीने में रविवार को भी शिवलिंग बनाने का काम शुरू हुआ था। इस दौरान मिट्टी के शिवलिंग बनाने के लिए 8 से 14 साल की उम्र के काफी बच्चे भी पहुंचे थे। वहीं सुबह जब वह शिवलिंग बना रहे थे, तभी मंदिर से सटी करीब 50 साल पुरानी एक कच्ची दीवार बच्चों के उपर गिर गई।
सीएम ने आर्थिक सहायता का किया ऐलान
इस घटना की जानकारी मिलते ही रहली विधानसभा से विधायक और पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव भी शाहपुर पहुंचे। इस हादसे पर सीएम मोहन यादव ने दुःख जताया है। उन्होंने पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता का ऐलान किया है और जान गंवाने वाले बच्चों के परिजन को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। घायल बच्चों के उचित इलाज के लिए जिला प्रशासन को निर्देश भी दिए हैं।
PHC के डॉक्टरों को निलंबित किया
हादसे के बाद बाद घायल बच्चों को जब आनन-फानन में अस्पताल लाया गया, तो वहां डॉक्टर मौजूद नहीं थे। केवल एक कर्मचारी मौको पर मिला। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया। गांव वालों ने आरोप लगाया कि डॉक्टर अक्सर आते हैं और सिर्फ दस्तखत करके चले जाते हैं। अस्पताल में घायल बच्चों की मरहम-पट्टी करने वाला भी कोई नहीं था। इसके अलावा उन्होंने शाहपुर नगर पंचायत के मुख्य नगरपालिका अधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ डॉ. हरिओम बंसल और उप अभियंता को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही नगर निकायों को जर्जर भवनों का पता लगाने और कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है।