सितंबर महीने से महत्वपूर्ण वित्तीय नियमों में बदलाव होने वाले हैं। जिनका सीधा असर आपकी रसोई से लेकर शेयर बाजार में आपके इन्वेस्टमेंट तक पर पड़ने वाला है। इसके साथ ही एक बड़ा बदलाव नौकरीपेशा वर्ग में देखने को मिलेगा और उनकी टेक होम सैलरी में इजाफा देखने को मिलेगा। साथ ही आरबीआई की घोषणा के अनुसार सितंबर महीने की 30 तारीख तक ही दो हजार के नोट बदले जा सकते है। यही नहीं सितंबर महीने में कई जरूरी कामों को पूरा करने के लिए डेडलाइन भी दि है।
- CNG-PNG और एयर फ्यूल के दाम में बदलाव
केंद्रीय कैबिनेट ने एलपीजी सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी देने का एलान किया है। उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को पहले से मिल रही 200 रुपये की सब्सिडी के अलावे यह लाभ अलग से मिलेगा। एलपीजी की कीमतों के साथ ही तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एयर फ्यूल (ATF) के दाम में बदलाव करती हैं, और इस बार भी पहली सितंबर को इनमें संशोधन देखने को मिल सकता है। इसके अलावा आज से देश में सीएनजी और पीएनजी के भाव (CNG-PNG Price) में भी बदलाव किया जा सकता है। जिसका सीधा असर आम लोगों की रसोई से लेकर उनकी यात्रा तक पर पड़ सकता है। - दो हजार के नोट बदलने की मिली तारीख
सरकार नें अब दो हजार के नोटों को बदलने के लिए एक नई डेडलाइन जरिकी है ,जिसके रहते आप 2,000 रुपये के नोटों को 30 सितंबर, 2023 तक बदल सकते है। ऐसे में आप बैंक की छुट्टियों की लिस्ट को चेक करके जल्द से जल्द अपने पर नकद रूप में पड़े 2000 रुपये के नोट नजदीकी बैंक शाखा पर जाकर बदल लें। ऐसा नहीं करने पर 30 सितंबर के बाद आपको परेशानी हो सकती है या फिर सीधे कहें तो नुकसान उठाना पड़ा सकता है। - आधार डाटा अपडेट करने का आखिरी मौका
UIDAI ने 14 सितंबर तक मुफ्त में आधार अपडेट करने की डेडलाइन तय की है। पहले यह सुविधा को 14 जून तक ही दी गई थी उसके बाद इसे 14 सितंबर कर दिया गया। 14 सितंबर तक तक आप अपने आधार से जुड़े विवरण बिना किसी शुल्क के अपडेट करवा सकते हैं। - क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों में बदलाव
अगर आपके पास एक्सिस बैंक का मैग्नस क्रेडिट कार्ड है तो सितंबर महीने से इसके नियम और शर्तों में बड़े बदलाव हो गए हैं। बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक कुछ लेन-देन पर पर ग्राहकों को सितंबर महीने से विशेष छूट का लाभ नहीं मिल सकेगा। इसके साथ ही 1 सितंबर से नई कार्डधारकों को सालाना फीस के रूप में 12,500 रुपये जीएसटी के साथ चुकाना होगा। वहीं, पुराने ग्राहकों को 10,000 रुपये और जीएसटी का भुगतान करना पड़ेगा। जिन ग्राहकों ने पूरे साल के दौरान 25 लाख रुपये तक की खरीदारी की है,उनका शुल्क माफ कर दिया जाएगा। - कर्मचारियों को मिलेगी ज्यादा टेक होम सैलरी
सितंबर महीना नौकरीपेशा और निजी क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए भी महत्वपूर्ण है। दरअसल, आयकर विभाग द्वारा रेंट-फ्री अकोमोडेशन (Rent-Free Accommodation) से जुड़े नियमों में 1 सितंबर 2023 से बदलाव होने जा रहा है। इससे अच्छा वेतन पाने वाले और नियोक्ता कंपनी की ओर से मिले रेंट-फ्री होम में रहने वाले कर्मचारी अब और ज्यादा बचत कर सकेंगे। दरअसल, रेंट-फ्री होम का वैल्यूएशन करने के लिए सीबीडीटी ने अनुलाभ मूल्यांकन की सीमा कम कर दी है। इसका मतलब है कि अब सैलरी में कम टैक्स कटौती होगी, जिससे महीने में ज्यादा टेक होम सैलरी मिलेगी। - 16 दिन बैंकों में नही होगा काम-काज
सितंबर महीने में अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है,तो इसे जल्द पूरा करे क्यूकी इस महीने में 16 दिन Bank Holiday रहेगा। आरबीआई द्वारा बैंक हॉलिडे लिस्ट जारी कर दी गई है। बैंकों की ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में होने वाले पर्व और आयोजनों के अनुसार अलग-अलग हो सकती हैं।