भोपाल/ दिल्ली और पंजाब के विधानसभा चुनाव में कामयाबी मिलने के बाद आम आदमी पार्टी ने अब मध्य प्रदेश में भी जोर आजमाइश की है। उनके प्रत्याशियों में सबसे ज्यादा चर्चा है, दमोह सीट से चुनाव लड़ रही अभिनेत्री चाहत मणि पांडे का। दमोह जिले के चंडी चोपड़ा गांव में जन्मी चाहत की शुरुआती पढ़ाई तो खुद के जिले में हुई। बाद में वह जबलपुर रहने लगी। फिर एक्टिंग में करियर बनाने के मकसद से इंदौर आ गई। यहां एक निजी ग्रुप के साथ जुड़कर एक्टिंग के कुछ प्रोजेक्ट किए। इसके बाद चाहत का सफर मुंबई जा पहुंचा।
टीवी सीरियल में काम
“पवित्र बंधन” सहित कई टीवी सीरियलों में काम किया। मॉडलिंग की दुनिया में भी नाम कमाया। फिल्मी दुनिया में सब ठीक-ठाक चल रहा था लेकिन फिर राजनीति में खुद को आजमाना चाहा। आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट में चाहत को दमोह से टिकट दिया है। 3 साल पहले एक घरेलू विवाद में भी फंस गई थी। उनके चाचा ने चाहत और मां भावना पांडे पर तोड़फोड़ और बच्चों की का आरोप लगाया था। इस मामले में भावना को जेल भी जाना पड़ा था।
दिग्गजों के कब्जे वाली सीट
जिस दमोह सीट पर चाहत चुनाव लड़ रही हैं यह बीजेपी का गढ़ मानी जाती है। भाजपा सरकार में मंत्री रहे जयंत मलैया यहां के सबसे चर्चित राजनेता है। इस बार दमोह सीट का चर्चा चाहत की वजह से हो रहा है। उनकी खूबसूरती और फिल्मी अंदाज वोटरों को खूब भा रहा है। अपने सफ़र के बारे में चाहत बताती हैं कि जब मैंने आम आदमी पार्टी के बारे में सुना और उनकी विचारधारा को जाना तो, मुझे लगा कि वह वाकई देश सेवा और समाज सेवा का काम कर रहे हैं। मैने अपने चमचमाते करियर का त्याग करके सेवा का रास्ता चुना है।
विरोधियों की चाहत का जवाब
मैं जानती हूं कि दमोह सीट पर भाजपा का दबदबा रहा है। सच यह है कि यहां के नेताओं ने अपने फायदे के लिए आम जनता का इस्तेमाल किया है। अगर मुझे लोगों का समर्थन वोट के रूप में मिलता है, तो मैं उनकी बेहतरीन के लिए सेवक बनकर काम करूंगी। नेताओं की तरह मेरे निजी स्वार्थ नहीं है। मुझे सिर्फ और सिर्फ सेवा करना है जो कि हमेशा से आम आदमी पार्टी की विचारधारा रही है। सब जानते हैं कि हमारी पार्टी दिल्ली और पंजाब में किस तरह से आम लोगों के जनजीवन में सकारात्मक बदलाव लाई है।
मैं जानती हूं कि कुछ लोग मेरा मजाक भी उड़ा रहे हैं। मुझे फर्क नहीं पड़ता। जब दमोह की जनता मुझे विजेता बनाएगी तब आलोचकों के मुंह पर ताला डाल जाएगा।