भारतीय क्रिकेट टीम ने सोमवार यानी 4 सितंबर को एशिया कप 2023 के अपने दूसरे मैच में नेपाल के खिलाफ 10 विकेट से जीत हासिल की और इसी के साथ ही एशिया कप 2023 के super-4 के में प्रवेश कर लिया है। Super-4 एक बार फिर टीम इंडिया का सामना पाकिस्तान (INDvsPAK) से होगा।
कब कब होगा Asia Cup 2023 में IND Vs PAK मुकाबला ?
एशिया कप 2023 में भारत का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ बारिश की वजह से ड्रॉ रहा था और दोनों टीमों को एक-एक पॉइंट मिले थे। वहीं दूसरे मैच में नेपाल खिलाफ भी बारिश ने बाधा डाली, लेकिन भारत ने यह मुकाबला आसानी से जीत लिया। वहीं टूर्नामेंट के सुपर-4 में 10 सितंबर को पाकिस्तान और भारत के बीच मैच खेला जाएगा। इस मुकाबले पर सबकी नजर रहेगी, जो श्रीलंका के हम्बनटोटा में होगा, हालांकि इस महामुकाबले से पहले दोनों ही टीमों को अपनी-अपनी कमियों पर कुछ सुधार करने की जरूरत है।
पाकिस्तान की बात करें तो भारत के खिलाफ उसकी तेज गेंदबाजी काफी मजबूत नजर आई, लेकिन फील्डिंग काफी खराब रही। वहीं स्पिन गेंदबाजी भी काफी साधारण दिखाई दी, जिस पर उसे काम करने की जरूरत है।
वहीं भारत की बात करें तो पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी के आगे उसका ऊपरी क्रम लड़खड़ाते हुए नजर आया था। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल रन बनाने में असफल रहे थे। वहीं उनके बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर भी जल्द ही आउट हो गए थे। मिडिल ऑर्डर में सिर्फ ईशान किशन और हार्दिक पांड्या ने बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। वो भी उनका ज्यादा सामना पाकिस्तानी स्पिनर से हुआ था।
बहरहाल, नेपाल के खिलाफ रोहित और गिल ने शानदार बल्लेबाजी की। मगर नेपाल की गेंदबाजी पाकिस्तान की गेंदबाजी से काफी कमजोर है। तो अगर भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ जीतना है या फिर एशिया कप का ख़िताब आठवीं बार अपने नाम करना है तो बल्लेबाजों को धैर्य और रणनीति के तहत अपनी बल्लेबाजी में सुधार करने की आवश्यकता है।
इसके अलावा नेपाल के खिलाफ भारतीय खिलाड़ियों की फील्डिंग भी बहुत ही शर्मनाक थी। शुरुआत के पांच ओवर में ही तीन सा धारण कैच टीम इंडिया ने छोड़ दिए थे। इसलिए भारतीय टीम को इस बात का ध्यान रखना होगा कि आपको सभी क्षेत्र में खुद को मजबूत रखना होगा और किसी भी टीम के खिलाफ आप आक्रमक अंदाज में नजर आए।