एशियन गेम्स में भारत का दमदार प्रदर्शन जारी है। भारत की मनु भाकर ईशा सिंह और रिदम सांगवान की तिकड़ी ने महिलाओं के 25 मीटर पिस्टल टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीत कर 16 वां पदक दिलाया है। तीसरे दिन तक भारत के पास 14 मेडल थे लेकिन चौथे दिन मे अब तक भारत को 7 मेडल और मिले जिनमे 2 गोल्ड, 2 सिल्वर और 3 bronze शामिल है। इसी के साथ भारत के कुल मेडल की संख्या अब 20 हो गई है।
इसके अलावा खबर लिखे जाने तक तलवारबाजी मे भारत की महिला एपी टीम क्वार्टर फाइनल में जगह बना चुकी है। फ़ेंसर तनीक्षा खत्री, ज्योतिका दत्ता और एना अरोड़ा ने एशियाई खेलों 2023 में महिलाओं की एपी टीम तालिका के 16 मैचों में जॉर्डन को 45-36 से हराने में भारत की मदद की। भारतीय टीम अब कोरिया गणराज्य के खिलाफ उतरेगी।
किस किस खेल मे आया गोल्ड मेडल
भारत को सबसे पहला गोल्ड मेडल भारतीय वीमेंस क्रिकेट टीम ने दिलाया। फाइनल मैच मे श्रीलंका को हराकर भारत ने गोल्ड मेडल जीता। उसके बाद भारत को शूटिंग और हॉर्स राईडिंग टीम इवेंट में गोल्ड मिला। इसके अलावा 50m राइफल मे भी गोल्ड मिला।
मेडल टैली का हाल
एशियन गेम्स मेडल टैली की बात करें तो मेजबान चीन 102 मेडल के साथ टॉप पर है। अब तक चीन ने 58 गोल्ड मेडल के अलावा 31 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है। वहीं भारत 21 मेडल के साथ नंबर 5 पर पहुंची।