आयकर विभाग ने बंशीधर तंबाकू कंपनी के कानपुर में बने हेड ऑफिस पर छापेमारी की है। यह कंपनी करीब 80 साल से चल रही थी । दिल्ली, मुंबई और गुजरात समेत आयकर विभाग ने बंशीधर तंबाकू कंपनी के करीब 20 ठिकानों पर कार्यवाही की है। 29 फरवरी को शुरू हुई इस छापेमारी का आज पाँचवाँ दिन है। इस छापेमारी के दौरान आयकर विभाग ने कथित तौर पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की टैक्स चोरी पकड़ी है।
कंपनी पर आरोप है कि, उसने आयकर विभाग के सामने अपना टर्नओवर 20 से 25 करोड़ दिखाया है, लेकिन कंपनी का टर्नओवर लगभग 100-150 करोड़ रुपए के आसपास है। कंपनी के मालिक केके मिश्रा से आयकर विभाग की टीम दस्तावेजों के मिलने के बाद उनसे पूछताछ कर रही है।
बेटे के पास मिली करोड़ रुपये की चीजे
बीते शुक्रवार को दिल्ली के वसंत विहार में मौजूद बंगला नम्बर D 7/9 से कार्रवाई के दौरान केके मिश्रा के बेटे शिवम के पास से लग्जरी गाड़ियां मिली है। इसमें लेम्बोर्गिनी, फरारी और 16 करोड़ रुपये की रोल्स-रॉयस फैंटम कार भी बरामद की गई है। इसके अलावा घर से 12 करोड़ रुपए के हीरे की पांच घड़ियां भी बरामद की गई है।
4.5 करोड़ के नकद कैश जब्त किए
इसके साथ ही आयकर विभाग ने गोपनीय दस्तावेज, पासवर्ड संरक्षित हार्डडिस्क और लैपटॉप भी जब्त किए है। जिन्हें फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। छापेमारी के दौरान आयकर विभाग ने 4.5 करोड़ रुपए नगद कैश भी जब्त किए है।
आखिर बंशीधर तंबाकू लिमिटेड पर क्यों हुई कार्रवाई?
आयकर विभाग की इस छापेमारी में केके मिश्रा का गुजरात वाला घर, दिल्ली वाला घर, कानपुर वाला ऑफिस आदि शामिल है। केके मिश्रा पर आरोप है कि, बंशीधर तंबाकू लिमिटेड कंपनी के मालिक ने बिना किसी कागजी प्रक्रिया के एक बड़े पान मसाला ग्रुप को ब्लैक में कच्चा माल बेचा है। इस मामले को लेकर आयकर विभाग उस पान मसाला ग्रुप पर भी एक्शन की तैयारी में है और जल्द ही पान मसाला ग्रुप पर भी कार्यवाही करेगी।