देश के दिल इंदौर से गणेश विसर्जन के लिए गए दो भइयों सहित 3 युवकों के गिट्टी खदान में भरे पानी में डूबने से मौत होने की दुखद खबर सामने आई है।तीनों युवाक लोडिंग रीक्शा मे गणेश जी की प्रतिमा लेकर वहा गए थे।तीनों को जब पानी से बाहर निकाल कर अरबिन्दो अस्पताल लाया गया तो डॉक्टर ने उन्हे मृत घोषित कर दिया ।
मोहल्ले मे मातम का माहौल
इस दर्दनाक हादसे मे अमन (21) पिता कमल किशोर कौशल, आदर्श उर्फ जय्यू (16) और अनीश (19) पिता विष्णु वर्मा की जान चले गई । जान गवाने वाले तीनों युवाक इंदौर के कंडीलपुरा क्षेत्र के निवासी थे।आचनक एक साथ मोहल्ले के तीन बच्चों की मौत ने सभी के दिलों को झकझोर कर रख दिया है। इस दुखद घटना से पूरे क्षेत्र मे मातम का माहौल है।
पानी मे डूबे थे 5 युवक, घर वालों ने जाने से किया था माना
मृतकों के परिवार वालों ने बताया की पहले युवकों ने खेड़ी घाट जाने का प्लान बनाया था। लेकिन बिना किसी को बताए अचानक इंदौर के सुपर कॉरिडोर पर टिगरिया बादशाह और गांधी नगर इलाके की खदान में विसर्जन के लिए चले गए। जहा जाने के लिए उन्हे परिवार वालों ने माना किया था। हादसे मे जान गवाने वाले युवकों के साथ उनके दो अन्य साथी भी विसर्जन के लिए उनके साथ गए थे।जब वह लोग पानी मे तैर रहे थे तब अमन (21) ,उसका सगा भाई आदर्श और अनीश गहराई में जाने की वजह से डूब गए। और उनके साथी चीनू उर्फ अर्पण (14) व अभय कौशल (18) को शुभम इंगले और पीयूष कुशवाह ने बचा लिया।
पूर्व सीएम कमलनाथ ने परिवार से की मुलाकात
शुक्रवार शाम पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पीड़ित परिजनों से मिलने उनके घर पर पहुंचे। कमलनाथ ने यहां पर परिजनों से घटना की जानकारी ली और परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाते हुए तीनों के परिजन को 51-51 हजार रुपए की आर्थिक मदद की बात कही। और सरकार पर निशान साधते हुए कहा की प्रदेश सरकार ही गड्ढे में है, वह क्या जनता की सुरक्षा करेगी। पूरे प्रदेश का यही हाल है।
कैलाश विजयवर्गीय नें मख्यमंत्री से 4-4 लाख दिलाने की कही बात
वही विधानसभा 1 से भाजपा के प्रत्याशी को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय नें ट्वीट करते हुए परिजनों को मख्यमंत्री से 4-4 लाख रूपए आर्थिक सहायता दिलाने की बात कही। ट्वीट विजयवर्गीय नें लिखा – इंदौर के गांधीनगर थाना क्षेत्र में पानी से भरी खदान में गणपति विसर्जन करने आए पांच नाबालिक बच्चे डूब गये। जिसमे से तीन की दुखद मृत्यु का अत्यंत पीड़ादायक समाचार है।मैं अभी इंदौर में नहीं हूँ, मीटिंग के लिए दिल्ली आया हूँ। इस दुखद समाचार की जानकारी मिलने पर मेरी माननीय मुख्यमंत्री जी से फोन पर बात हुई है, दिवंगत बच्चो के परिजनों को 4-4 लाख रूपये की राशि देने के मेरे आग्रह को स्वीकार कर लिया है।