कर्नाटक के बेंगलुरू में आज स्कूलों को बम से उड़ा देने की धमकी मिली है। यह मैसेज सभी स्कूलों को Email के जरिए भेजा गया है। जिससे पूरे शहर में सनसनी फैल गई है। फिलहाल स्थानीय पुलिस मामले की जांच और कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस ने जानकारी मिलते ही छात्रों को स्कूल से निकालकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
Email में लिखा है की, “आपके स्कूल में एक बहुत शक्तिशाली बम लगाया गया है। ध्यान दें, यह कोई मजाक नहीं है। तुरंत पुलिस को बुलाओ। सैकड़ों लोगों की जान जा सकती है। देर मत करो। अब सब कुछ तुम्हारे हाथ में है।” और ये Email सभी स्कूलों को एक साथ ही आए हैं।
बेंगलुरू के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी वाला ईमेल मामला तब और गंभीर हो गया, जब एक कॉलर ने फोन कॉल के जरिए फिर धमकी दी। यह फोन कॉल आने के बाद पैरेट्स अपने बच्चों को स्कूल से निकालने के लिए स्कूलों की तरफ भागे। पुलिस फिलहाल सिचुएशन को कंट्रोल करने में लगी है। जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले भी कई बार बेंगलुरू में स्कूलों को बम से उड़ाने की फोन कॉल्स आ चुकी हैं।
इससे पहले 19 जुलाई 2022 को भी बेंगलुरु में 30 स्कूलों को ऐसी ही धमकी दी गई थी, और 8 अप्रैल 2022 को भी 6 स्कूलों को धमकी भरा मैसेज भेजा गया था। ये सभी धमकियां फर्जी निकली थीं। नवंबर में बेंगलुरु के होसुर रोड स्थित टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। पुलिस जांच में पता लगा था कि नौकरी से निकाले गए एक पूर्व कर्मचारी ने गुस्से में यह धमकी दी थी। ऐसे ही एक मामले में 20 मई 2022 को एक अजनबी ने फोन करके बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी दी थी।