भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से शिकस्त देकर चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान का शानदार श्रीगणेश किया। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था, जहां पर भारत ने बल्ले और गेंद दोनों से ही बढ़िया प्रदर्शन किया।
आक्रामक गेंदबाज़ी से विपक्षी धराशायी
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया जो पूरी तरह से गलत साबित हुआ। 35 के स्कोर पर टीम ने अपने पांच बल्लेबाज़ गवां दिए थे। एक समय लग रहा था कि बांग्लादेश 100 का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकेगी।
Hridoy-Jaker ने टीम की नैया पार लगाई
इतने संकट भरे समय में Towhid Hridoy (100) और Jaker Ali (68) ने बांग्लादेश को संभाला और धीरे धीरे आगे बढ़ाया। दोनों ने छठे विकेट के लिए 154 रनों की अत्यंत महत्वपूर्ण साझेदारी की। अन्य खिलाड़ियों में Tanzid Hasan (25) और Rishad Hossain (18) ही कुछ करे सके और टीम 228 का स्कोर खड़ा कर सकी।
भारत की बेहतरीन गेंदबाज़ी
Mohammed Shami ने 50 ओवर फॉर्मेट में अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखा और 53 रन देकर 5 विकेट झटके। Axar Patel ने 2 विकेट चटकाए लेकिन वो हैट्रिक लेने से चूक गए। हैट्रिक गेंद पर Rohit Sharma ने Jaker का कैच ड्रॉप कर दिया था जिसका बाद में बल्लेबाज़ ने पूरा फायदा उठाया। Harshit Rana को भी 2 विकेट प्राप्त हुए।
भारतीय टीम की सधी हुई शुरुआत
229 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत अच्छी शुरुआत करने में कामयाब रही। Rohit Sharma (41) और Shubhman Gill (101) ने पहले विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी की। Virat Kohli (22) और Shreyas Iyer (17) लंबा स्कोर खड़ा नहीं कर सके, लेकिन Gill ने एक छोर संभाले रखा और टीम को आगे ले गए। अंत में KL Rahul (41) ने उपयोग पारी खेलकर टीम को जीत दिला ही दी।
बांग्लादेश की गेंदबाज़ी
विपक्षी टीम की गेंदबाज़ी सामान्य ही नज़र आई। Rishad Hossain ने 2 विकेट लिए, वहीं Mustafizur Rahman और Taskin Ahmed को एक एक विकेट मिला।
किसके साथ होगा अगला मुकाबला?
भारत का अगला मुकाबला रविवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ दुबई में ही होगा। इसे जीतकर खिताब के लिए टीम अपनी दावेदारी और भी मज़बूत करना चाहेगी।