भारत द्वारा किए गए Operation Sindoor की सफलता के चर्चे हर जगह किए जा रहे हैं। आम लोगों से लेकर Experts तक, सभी अपनी सेनाओं की Planning और Execution की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आदमपुर Airbase पर पहुंचकर सैनिकों का हौसला बढ़ाया और उन्हें बधाई दी।
हालांकि ये सिर्फ यहीं तक ही सीमित नहीं हैं। कुछ और जानकारी भी सामने आई हैं, जिसमें Operation Sindoor के दौरान भारत की वायुसेना ने Technological Prowess और सटीकता का ज़बरदस्त प्रदर्शन करते हुए China द्वारा बनाए गए Air Defence System को सफलतापूर्वक जाम कर दिया।
सरकार ने बताया कि भारतीय वायुसेना ने Line of Control (LoC) और International Border के पास पाकिस्तान के China द्वारा बनाए गए Air Defence System को जाम करने में सफलता हासिल की। जो नहीं जानते उनके लिए बता दें कि ये Operation सिर्फ 23 minutes में हो गया था और इसमें पाकिस्तान के अहम Airbases को निशाना बनाया गया था।
इस सफलता के साथ, भारत ने पाकिस्तान के उन झूठे दावों को भी खारिज कर दिया हैं, जिनमें उन्होंने किसी भी तरह के नुकसान से इंकार किया था। सबसे बड़ी बात ये हैं कि भारत का कोई भी Military Equipment या Assets damage नहीं हुए।
Security Experts का मानना हैं कि ये भारत की Electronic Warfare Capabilities का एक शानदार प्रदर्शन था। भारत ने इस Defence System को जाम कर अपनी Technical Superiority साबित की हैं। सरकार की तरफ से ये भी कहा गया कि इस Operation में भारत में बनी Technology का इस्तेमाल किया गया और ये भारत की Security Preparedness को बखूबी दर्शाता हैं।