अपनी राजनीतिक वापसी के बाद Donald Trump एक्शन मोड में आ गये हैं। उन्होंने तुरंत अवैध रूप से वहां रहने वाले भारतीयों पर कार्यवाही करना प्रारंभ कर दिया हैं, इससे उन लोगों में डर का माहौल हैं, जिनके पास उचित Documents नहीं हैं। भारत भी इसे लेकर परेशान हैं जिसपर विदेश मंत्री डॉ एस. जयशंकर ने भारत का रुख साफ करते हुए कहा है कि हम America समेत विदेश में रह रहे हर अवैध भारतीय की वैध वापसी के लिए तैयार हैं।
भारत अवैध प्रवास के सख़्त खिलाफ़!
विदेश मंत्री ने अपने वक्तव्य में कहा कि हमारा देश अवैध प्रवास का घोर विरोधी हैं, क्योंकि सम्मान और प्रतिष्ठा के लिहाज़ से ये बिल्कुल भी ठीक नहीं हैं, साथ ही इससे कई गलत गतिविधियां भी होती हैं। उन्होंने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि दोनों देशों के बीच कानूनी गतिशीलता हो और हर भारतीय प्रतिभा को वैश्विक स्तर पर बढ़िया मौके भी मिले।
विदेश मंत्री की प्रतिक्रिया
वाशिंगटन डीसी में एक प्रेस वार्ता में डॉ. जयशंकर ने कहा, “हमारा हमेशा से मानना रहा हैं कि यदि हमारा कोई नागरिक यहां वैध रूप से नहीं रह रहा, मगर हमें यक़ीन हैं कि वो हमारा नागरिक हैं, तो हम वापसी के लिए तैयार हैं।”
भारत का रुख सुसंगत और सिद्धांतबद्ध
डॉ. जयशंकर ने अपने American Counterpart मार्को रूबियो को भी स्पष्टता से कहा है कि, हमारा देश इस संवेदनशील मुद्दे पर सदैव सुसंगत रहा हैं। भारत ने वीज़ा संबंधित परेशानियों की ओर भी इशारा करते हुए कहा है कि यह आपसी रिश्तों के लिए ठीक नहीं हैं।
क्या है अवैध प्रवास के कारण व समाधान?
कारण
भारत में रोज़गार के पर्याप्त अवसर तथा आर्थिक संभावनाओं में कमी ऐसे मुद्दे है जो व्यक्तियों को दूसरे देशों में किस्मत आजमाने के लिए प्रेरित करते हैं। आपसी विवाद तथा शासन प्रणाली पर पर्याप्त विश्वास की कमी भी प्रमुख हैं। साथ ही हसीन सपने दिखाने वाली ट्रैवल एजेंसियां अक्सर हताश युवाओं को भटकाती हैं और उन्हें खतरे से भरी यात्राएं करने हेतु प्रेरित करती हैं।
समाधान
इस संकट को कम करने हेतु भारत में Employment Generation, Economic Stability व Social Welfare के कार्यक्रमों को अधिक प्रोत्साहन देना। इसके अतिरिक्त, Migration के कारणों पर चिंतन तथा प्रवासियों की सुरक्षा हेतु वार्ताएं व सहयोग बढ़ाना होगा।