कुछ दिन पहले दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में एक कोचिंग सेंटर हादसा हो गया था। जहां एक IAS परीक्षा की तैयारी कराने वाली कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में बारिश का पानी भर जाने की वजह से तीन छात्रों की मौत हो गई थी। अब इस हादसे के बाद हमारे देश का प्रशासन जागा है। मध्यप्रदेश सरकार ने भी नियमों का पालन नहीं करने वाले कोचिंग सेंटरों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। जिसके बाद भोपाल इंदौर ग्वालियर समेत कई जिलों में कोचिंग सेंटर्स, लाइब्रेरी और ऑफिस सील कर दिए गए है।
इंदौर में भी सील की गई कई कोचिंग सेंटर्स और लाइब्रेरी
इंदौर में भी 15 से अधिक संस्थानों पर कार्रवाई की गई है। इंदौर के भंवरकुआ क्षेत्र में देखा जाए तो हज़ारों कोचिंग सेंटर्स और लाइब्रेरी है। प्रशासन ने यहां भी कार्यवाही करते हुए मां शारदा लाइब्रेरी, ज्ञान पंख लाइब्रेरी और अभ्यास लाइब्रेरी समेत 13 लाइब्रेरी को सील किया है। इन सभी का संचालन बेसमेंट में हो रहा था। इनमें आने-जाने का एक ही रास्ता था। साथ ही स्कॉलर्स करियर अकादमी का क्लासरूम भी बेसमेंट में मिला।SDM घनश्याम धनगर के नेतृत्व में जांच के दौरान विवेकानंद इंस्टीट्यूट कोचिंग, स्वामी विवेकानंद लाइब्रेरी हाउस, ड्रीम अचीवर्स लाइब्रेरी और ज्ञानोदय लाइब्रेरी लोहे के एंगल और प्लाई की छत के ऊपर बिना अनुमति चलती मिलीं। टीम ने इन्हें भी सील कर दिया है। एसडीएम धनगर ने कहा कि, इन कोचिंग क्लासेस, लाइब्रेरी के संचालकों के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ग्वालियर में 3 कोचिंग संस्थानों को किया सील
ग्वालियर नगर निगम की टीम लक्ष्मीबाई कॉलोनी के बेसमेंट में चल रहीं कोचिंग संस्थानों का निरक्षण करने पहुंची थी। यहां पार्किंग में कोचिंग क्लास का सेटअप और स्टूडेंट्स मिले। जिसके बाद निगम की टीम ने तीन कोचिंग क्लास के तलघरों पर ताला लगाकर सील कर दिया है। इसमें कॉमर्स वर्ल्ड क्लासेस, बीएस राजपूत कोचिंग और एमजीडी भौतिकी कोचिंग क्लासेस शामिल है।
भोपाल के कोटिल्य एकेडमी बेसमेंट पर तालाबंदी
सीएम मोहन यादव से मिले निर्देशों पर SDM आशुतोष शर्मा की मौजूदगी में भोपाल के एमपी नगर जोन-2 स्थित कौटिल्य एकेडमी का बेसमेंट और ऑफिस सील किया गया है। बेसमेंट में बच्चों को बिठाकर पढ़ाया जाता है। हालांकि जिस समय अमला पहुंचा उस समय बच्चे नहीं थे। वहीं दूसरा छापा भोपाल के AUROUS कोचिंग सेंटर में मारा गया है। जिसमें बेसमेंट में क्लास चलती थी। लेकिन दिल्ली में हुई घटना के बाद वहां क्लास बंद कर दी गई थी। जांच में सामने आया है कि, बेसमेंट में पानी भरा हुआ था। इसको भी SDM आशुतोष शर्मा ने सील कर दिया था।
पटना में भी प्रशासन एक्शन मोड पर
पटना में चल रहे सभी बड़े-छोटे लगभग 20 हजार कोचिंग संस्थानों की भी जांच करने के आदेश दिए गए हैं। जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने अनुमंडल पदाधिकारियों के नेतृत्व में 6 टीमें गठित की है। जो जांच के लिए आज पटना स्थित खान सर कोचिंग सेंटर और ज्ञान बिंदु कोचिंग सेंटर पहुंची हैं।
दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचा मामला
बता दे कि, इस मामले को लेकर एक तरफ जहां राजनीति हो रही है, विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं तो वहीं यह मामला अब दिल्ली हाई कोर्ट में पहुंच गया है। कोर्ट ने पुलिस को इस मामले में जमकर फटकार लगाई। साथ ही कोर्ट ने मामले की जांच कर रहे अधिकारी को कल यानी गुरुवार को सभी फाइलें लेकर आने को कहा है।