लखनऊ के Ekana Cricket Stadium में खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हराकर एक मज़बूत जीत दर्ज की। इस जीत की खास बात रही दिल्ली के बल्लेबाज़ केएल राहुल की शानदार पारी, जिन्होंने अपनी पुरानी टीम के खिलाफ नाबाद 57 रन बनाए। गेंदबाज़ी में मुकेश कुमार के घातक spell ने लखनऊ को बड़े स्कोर तक नहीं पहुंचने दिया और अंत में दिल्ली ने इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।
Markram-Marsh ने रखी अच्छी नींव, मध्यक्रम ने किया निराश
दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। लखनऊ को एक बढ़िया शुरुआत मिली। Aiden Markram (52) और Mitchell Marsh (45) ने पहले विकेट के लिए 87 रन जोड़े। एक वक्त लग रहा था कि लखनऊ बड़ा स्कोर बनाएगी मगर दिल्ली ने वापसी करते हुए Nicholas Pooran (8) और अब्दुल समद (2) के विकेट झटके। Pooran ने 2 चौके ज़रूर लगाए लेकिन लंबी पारी नहीं खेल पाए। समद भी संघर्ष करते दिखाई दिए। ऐसे वक्त पर “crisis man” के तौर पर उभरे आयुष बडोनी (36) ने फिर एक अच्छी पारी खेलकर टीम का स्कोर आगे बढ़ाया। कप्तान ऋषभ पंत एक बार फिर फ्लॉप रहे और 0 पर आउट हो गए। David Miller 14 पर नाबाद रहे। लखनऊ ने 20 overs में 6 विकेट खोकर 159 रन बनाए।
मुकेश का शानदार spell, 4 विकेट लेकर पलटा मैच का रूख
इस मुकाबले में दिल्ली के लगभग सभी गेंदबाज़ों का प्रदर्शन अच्छा रहा। मुकेश कुमार सबसे ज़्यादा प्रभावशाली रहे, जिन्होंने 4 विकेट झटके। इसके अलावा Dushmantha Chameera को एक विकेट मिला। Mitchell Starc ने बहुत किफायती गेंदबाज़ी करते हुए 4 overs में 25 रन देकर 6.25 की economy से एक सफलता हासिल की।
राहुल-पोरेल की शानदार साझेदारी, लक्ष्य को किया आसान
160 के ठीक ठाक लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत सामान्य रही। अभिषेक पोरेल (51) और करुण नायर (15) ने पहले विकेट के लिए 36 रन जोड़े। नायर लय में ज़रूर दिखाई दे रहे थे मगर लम्बी पारी नहीं खेल पाए। इसके बाद केएल राहुल (57) के साथ मिलकर पोरेल ने 69 रन जोड़कर टीम को मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया। अंत में कप्तान अक्षर पटेल (34) के साथ मिलकर राहुल टीम को जीत दिलाकर ही लौटे। दिल्ली ने 17.5 overs में ही 2 विकेट खोकर ये लक्ष्य हासिल कर लिया। मुकेश कुमार को उनकी सफल गेंदबाज़ी के लिए “Man of the Match” चुना गया।
Markram के 2 विकेट, दिग्वेश-आवेश के अच्छे spells, लेकिन जीत से रहे दूर
लखनऊ की ओर से Aiden Markram ने बल्ले के साथ गेंद से भी योगदान दिया और 2 विकेट अपने नाम किए। वहीं दिग्वेश सिंह राठी और आवेश खान ने भी किफायती गेंदबाज़ी का प्रदर्शन किया। हालांकि उनके किफायती spells टीम को जीत दिलाने में असफल रहे।
दिल्ली हर जीत के साथ हो रही मज़बूत
इस जीत के साथ दिल्ली ने जीत का भी छक्का जड़ दिया हैं और 12 points के साथ points table में दूसरे स्थान पर हैं। दिल्ली हर जीत के साथ playoffs की दौड़ में मज़बूती से कदम बढ़ा रही हैं। वहीं लखनऊ की बात करें तो 10 points के साथ पांचवे स्थान पर हैं। हालांकि मौजूदा स्थिति थोड़ी चुनौतीपूर्ण ज़रूर है, लेकिन अभी भी टूर्नामेंट में कुछ मुकाबले बाकी हैं और लखनऊ वापसी कर सकती हैं।