दुबई में दुनिया का सबसे बड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनने जा रहा है। यह एयरपोर्ट ‘अल मकतूम’ एयरपोर्ट के नाम से जाना जाएगा। इस एयरपोर्ट की क्षमता सालाना 26 करोड़ लोगों की होगी। दुबई के शासक ‘शेख मोहम्मद बिन राशिद अल-मकतूम’ ने नए यात्री टर्मिनल को मंजूरी दी है। यह वर्तमान दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आकार से 5 गुना बड़ा होगा। साथ ही इसे 3 लाख करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया जाएगा।
यह लगभग 10 साल में बनकर तैयार होगा। इस एयरपोर्ट का कुल एरिया 70 स्क्वायर किमी होगा। अगले 10 साल में इसे बनाने का टारगेट रखा गया है। यह प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के ऑपरेशन को नए ‘अल मखतूम ‘ एयरपोर्ट पर ट्रांसफर कर दिया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के तहत दुबई साउथ में एयरपोर्ट के चारों ओर एक पूरा शहर बसाया जाएगा।
दुबई के शासक ने शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने कहा कि, वे दुबई दक्षिण में एयरपोर्ट के आसपास एक पूरे शहर का निर्माण करेगे। इसमें 10 लाख लोगों के लिए आवास बनाया जाएगा। उन्होंने आगे कहा, यह एयरपोर्ट अगली कई पीढ़ियों के विकास को सुनिश्चित करेगा। यह दुनिया का ऐसा एयरपोर्ट होगा, जिसका अपना एक पोर्ट होगा, अपना अर्बन हब होगा और खुद का ही ग्लोबल सेंटर होगा, इससे अर्थव्यवस्था के साथ व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा।
इस एयरपोर्ट में 400 बोर्डिंग गेट होंगे और 5 रनवे होंगे। 70 वर्ग किलोमीटर में बनने वाले इस एयरपोर्ट के लिए 5 पैसेंजर टर्मिनल बिल्डिंग बनाई जाएंगी। UAE के शासक ने अपने ट्वीट में इसकी कई खूबियां गिनाई हैं। ट्वीट के मुताबिक, यह एयरपोर्ट दुबई एविएशन कॉर्पोरेशन स्ट्रेटेजी का हिस्सा होगा। यहां पर यात्रियों को कई तरह की ऐसी सुविधाएं मिलेंगी जो पहली बार किसी एयरपोर्ट पर देखी जाएगी।