Enforcement Directorate ने कांग्रेस पार्टी से जुड़ी हुई Associated Journals Ltd (AJL) और Young Indian Private Limited (YI) कम्पनियों के खिलाफ मनी लांड्रिंग जांच के संबंध में 751.9 करोड़ों की संपत्ति जब्त की है। जब्त की गई संपत्ति में इक्विटी शेयर, बैंक बैलेंस और स्थिर संपत्ति शामिल है।
ED ने AJL में आरोप लगाते हुए कहा है कि, AJL जो की National Herald Newspaper को प्रकाशित करते हैं वो YI द्वारा गलत तरीकों से अधिग्रहण है। YI कंपनी सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष द्वारा नियंत्रित की जाती है,
ED ने इस मामले से संबंधित सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस प्रमुख से बातचीत की है।
मंगलवार को ED ने X में बताया है कि, ED ने PMLA 2002 के तहत मनी लांड्रिंग की जांच में 751.9 करोड़ों की संपत्ति को अस्थायी रूप से संलग्न करने का आदेश जारी किया है। जांच से पता चला है कि, AJL के पास दिल्ली, मुंबई और लखनऊ जैसे शहरों में अचल संपत्ति के रूप में अपराध से अर्जित 661.69 करोड़ों की आय है। वहीं YI के पास से AJL के इक्विटी शेयर के इन्वेस्टमेंट के रूप में 90.21 करोड़ों की आय है।
हालांकि, कांग्रेस पार्टी के कुछ नेताओं का कहना है कि, ED का बीजेपी के साथ संबंध है और उन्हीं के कहने पर ED कांग्रेस के ऊपर ऐसे आरोप लगा रही है।
National Herald Case का इतिहास
National Herald Case पिछले कई सालों से चल रहा है। 2012 में BJP के एक नेता ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी के ऊपर, AJL से संबंधित धन का दुरुपयोग करने के लिए शिकायत दर्ज करवाई थी। 2014 से इस केस को ED ने संभाल लिया था। 2015 में ED ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी को इस मामले से संबंधित पूछताछ के लिए बुलाया था। 2017 में ED ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य व्यक्तियों के ऊपर चार्जशीट दर्ज करी थी। चार्जशीट में यह आरोप थे की इन सभी ने अपराधिक साजिश, धोकादड़ी और धन का दुरुपयोग किया है। इस केस की जांच फिलहाल अभी भी चल रही है।