भोपाल। मध्यप्रदेश के भोपाल में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने 20 लाख रुपए की रिश्वत लेने और देने के आरोप में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के दो अधिकारियों और निजी कंपनी के दो निदेशकों सहित 6 लोगों को अरेस्ट किया है। CBI ने रिश्वत की रकम समेत एक करोड़ दस लाख रुपए बरामद किए हैं। यह पूरा मामला 20 लाख रुपए की रिश्वत लेने से जुड़ा है।
इन लोगो पर CBI का एक्शन
CBI ने नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के नागपुर में पद जनरल मैनेजर अरविंद काले, हरदा में पद उप जनरल मैनेजर बृजेश कुमार साहू, भोपाल स्थित बंसल कंस्ट्रक्शन कंपनी के निदेशक अनिल बंसल, कुणाल बंसल और बंसल कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारी सी कृष्णा और छतर सिंह को गिरफ्तार किया है।
1.10 करोड़ रुपए नकद जब्त
जानकारी के मुताबिक सड़क निर्माण के लिए एनओसी और बिलों के लिए रिश्वत दी जा रही थी। मामले में बंसल ग्रुप के दो डायरेक्टर अनिल बंसल, कुणाल बंसल और कर्मचारी सी कृष्णा और छतर सिंह आरोपी है। बंसल ग्रुप के डायरेक्टर अपने कर्मचारियों के जरिए NHAI के अधिकारियों को रिश्वत दे रहे थे। मामले की जांच करने पर CBI ने आपत्तिजनक दस्तावेज, डिजिटल उपकरण समेत 1.10 करोड़ रुपए नकद जब्त किए हैं।
CBI जाल बिछाकर आरोपियों तक पहुंची
CBI को जानकारी मिली थी कि, निजी कंपनी के कर्मचारी नागपुर, हरदा और भोपाल के अन्य स्थानों पर पदस्थ NHAI के अधिकारियों-कर्मचारियों को लाखों की रिश्वत देकर काम करवा रहे हैं। शिकायत मिलने के बाद CBI ने एक्शन लेते हुए मामले की जांच-पड़ताल शुरू की। इसके बाद CBI की टीम ने NHAI के जनरल और प्रोजेक्ट मैनेजर को 20 लाख रुपए की रिश्वत देने के बाद सभी को गिरफ्तार कर लिया गया। CBI ने जीएम के नागपुर, डीजीएम के हरदा और निजी कंपनी के निदेशकों के भोपाल स्थित ठिकानों और आवासों की तलाशी ली है। इस दौरान टीम को 20 लाख रुपए की घूस की राशि मिलाकर करीब एक करोड़ दस लाख रुपए की नकदी जब्त की गई है।