मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के SDM की गुंडागर्दी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें SDM और तहसीलदार दोनों अधिकारियों की गाड़ी के ड्राइवरो ने उनकी मौजूदगी में दोनों युवकों को बेरहमी से पिटा । जिसके बाद दोनों युवकों को पिटवाने वाले SDM को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सस्पेंड कर दिया है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि, इन दो युवकों के साथ की गई मारपीट की घटना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है, किसी भी अधिकारियों द्वारा आम लोगों के प्रति इस तरह का बुरा व्यवहार बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिला कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने बताया कि, तुरंत SDM अमित सिंह को बांधवगढ़ SDM के पद से हटा दिया गया है, हालांकि पुलिस अभी इस पूरे मामले में जांच कर रही है, और वजह सामने आने के बाद आगे की कार्रवाई भी की जाएगी।
वहीं, इस पूरे मामले को लेकर SDM अमित सिंह द्वारा एक बयान सामने आया है, उनका कहना है कि, “दोनों युवक नशे में थे, और वे काफी तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहे थे। उन्होंने मेरी गाड़ी को ओवरटेक किया और जब हमने उनकी गाड़ी रुकवाई तो वो लोग हमारे ही साथ लड़ने-झगड़ने लगे। दोनों युवकों ने जब मुझ पर हाथ उठाया तो मेरे साथ के लोगों ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया”। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर गलती किसकी है।
एक मीडिया रिपोर्ट में SP निवेदिता नायडू ने बताया कि, इन सभी पर FIR दर्ज कर ली गई है। FIR सिर्फ SDM अमित सिंह पर ही नहीं बल्कि इसके अलावा तहसीलदार विनोद कुमार, SDM के गाड़ी ड्राइवर नरेन्द्र दास पनिका और तहसीलदार के सहयोगी संदीप सिंह के खिलाफ भी दर्ज की गई है। युवकों की MLC और बयान के आधार पर इन सभी के खिलाफ धारा 341,323,294 के अंतर्गत अपराध करने का केस दर्ज किया है।