जून 2023 में कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के सर्रे शहर में हुई खालिस्तानी आतंकी हरदीप निज्जर की हत्या को लेकर भारत और कनाडा के बीच तनाव बड़ता जा रहा है ऐसे मे इस कूटनीतिक विवाद पर अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट की एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है।
क्या कहती है रिपोर्ट
अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में कम से कम छह लोग और 2 कारें शामिल थीं । अखबार ने एक 90 सेकेंड के सीसीटीवी वीडियो और वहां मौजूद चश्मदीदों के हवाले से मिली खबर की मदद से यह लिखा है ।
निज्जर के ऊपर चलाईं लगभग 50 गोलियां
खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के सर्रे शहर के एक गुरुद्वारे की पार्किंग में गोली मारकर की गई थी । घटनास्थल पर मौजूद एक सीसीटीवी कैमरे की 90 सेकेंड की फुटेज से मामले में नई जानकारी सामने आई है। विडिओ मे देखा जा सकता है की निज्जर के ग्रे रंग की पिकअप के पास में एक सफेद सेडान खड़ी है, जो पिकअप के साथ-साथ चलती है । जैसे ही निज्जर पार्किंग से बाहर निकलने के करीब पहुंचता है । सेडान उसके पिकअप का रास्ता ब्लॉक कर देती है और फिर हुड वाली स्वेटशर्ट पहने दो नकाबपोश हमलावर निज्जर के ट्रक के पास आ जाते है । खबरों की माने तो हमलावरों ने निज्जर के ऊपर लगभग 50 गोलियां चलाईं। जिसमें से 34 गोलियां निज्जर को लगी हैं।
सिख वेशभूषा मे थे हमलावर
घटना के दौरान वह मौजूद रहे चश्मदीदों मे से एक गुरुद्वारा समिति के सदस्य मलकीत सिंह ने बताया की घटना के वक्त वह फुटबॉल खेल रहे थे तभी उन्होंने दो हुड पहने हुए लोगों को क्रीक पार्क की ओर भागते देखा। उन्होंने दोनों बंदूकधारियों का पीछा भी किया। मलकीत के अनुसार, हमलावर सिख वेशभूषा में दिख रहे थे. उनके सिर पर एक छोटा पग भी था.। साथ ही उन्होंने मास्क पहन रखा था। एक हमलावर पांच फीट से अधिक लंबा और मोटे शरीर वाला था. जबकि दूसरा उससे पतला और छोटे कद का था।